संजय की कोचिंग में छत्तीसगढ़ जीता
भोपाल के संजय पाण्डेय की कोचिंग में छत्तीसगढ़ अंडर 23 टीम नें बंगाल को 5 विकेट से हराकर अंडर 23 मेन्स इंटर स्टेट मल्टी डे ट्रॉफी जीत ली. पुदुचेरी में खेले गए टूर्नामेंट में बंगाल, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पुदुचेरी, झारखण्ड की टीमों नें भाग लिया. इसके पहले इन्ही टीमों के मध्य खेले गए वन डे टूर्नामेंट में भी छत्तीसगढ़ टीम नें जीत अर्जित की थी. कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी की तैयारी के लिए ये टूर्नामेंट खेला गया था.
ख़िताबी मुकाबले में पहले खेलते हुए बंगाल टीम 38.3 ओवरों में 125 रनों पर सिमट गई. छत्तीसगढ़ नें 31.4 ओवर्स में जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए. उल्लेखनीय है कि भारतीय स्टेट बैंक, आरबीओ- 1 में पदस्थ संजय पाण्डेय इस वर्ष छत्तीसगढ़ अंडर 23 टीम की कोच हैं. संजय की कोचिंग में मप्र अंडर 19 व अंडर 23 टीम कूच बेहार और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था.