राजीव गांधी स्कूल का SGFI गेम्स 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन
भोपाल। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राजीव गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल ने एसजीएफआई गेम्स (SGFI Games) में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया। स्कूल के चयनित खिलाड़ियों ने भोपाल ज़िले का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट खेल भावना और समर्पण का परिचय दिया।
खिलाड़ी जिन्होंने बढ़ाया मान
– हैंडबॉल: चेतना रघुवंशी, वैश्नवी साल्वे, मृत्युंजय साहू, यश कुमार सागर, अभय नोरिया, वीर परिहार, यश चौरसिया, निहाल बमन, सरफराज़ खान
– कराटे: राजवीर सैनी
इस अवसर पर राजीव गांधी स्कूल के अध्यक्ष: श्री संदीप चौहान, सचिव: श्री सैयद साजिद अली, प्राचार्या: श्रीमती शिखा भाटी, प्रबंधक: श्री रहस्य धनेलिया एवं कोच: श्री करीम उद्दीन (हैंडबॉल कोच) और श्री मुशर्रफ खान (कराटे कोच) ने सभी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राचार्या श्रीमती शिखा भाटी जी ने कहा कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की मेहनत और कोचों की सतत मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने विश्वास जताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 स्कूल के लिए उपलब्धियों भरा वर्ष साबित होगा और खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।