ग्रीन पैराडाइज कप क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 2 नवंबर 2025 से
भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा लगभग पाँच लाख इनामी राशि की पाँच वीं स्वर्गीय श्री ठाकुर हुकुम सिंह स्मृति अखिल भारतीय ग्रीन पैराडाइज कप क्रिकेट प्रतियोगिता दिनांक 02 नवंबर 2025 से ।
आज एक बैठक का आयोजन भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के कार्यालय मैं संघ के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री मृगेंद्र सिंह प्रधान संपादक पब्लिक वाणी मीडिया ग्रुप के विशेष आतिथ्य मैं किया गया जिसमें निर्णय लिया गया कि स्वर्गीय श्री ठाकुर हुकुम सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता इस वर्ष अखिल भारतीय स्तर की आयोजित की जाएगी जिसमें लगभग पाँच लाख रुपये की इनामी राशि खिलाड़ियों मैं वितरित की जायेगी ।यह प्रतियोगिता दिनाँक 02 नवंबर 2025 दिन रविवार से ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान पर आयोजित की जाएगी ,प्रतियोगिता दो प्रारूपों मैं खेली जाएगी जो कि अखिल भारतीय अंतर क्लब /अकादमी एवं फिजियो थेरेपिस्ट और भोपाल के कारपोरेट /डिपार्टमेंटल वर्ग की होगी । उक्त प्रतियोगिता भोपाल संभाग क्रिकेट संघ और पब्लिक वाणी मीडिया ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान मैं आयोजित की जा रही है जो कि मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त है और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के द्वारा निर्धारित मापदंडों व नियमों पर खेली जाएगी । इंटर क्लब /अकादमी की प्रतियोगिता मैं भोपाल संभाग मैं पंजीकृत खिलाड़ी एवं क्लब /अकादमी ही भाग ले सकते हैं ।आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक श्रीमान ध्रुव नारायण सिंह ने प्रतियोगिता मैं खिलाड़ियों को लगभग पाँच लाख रुपए की इनामी राशि ग्रीन पैराडाइस कप व अन्य शानदार पुरस्कारों द्वारा पुरस्कृत करने का निर्णय लिया। प्रतियोगिता की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं ,प्रतियोगिता विभिन्न मैदानों पर खेली जाएगी ।प्रतियोगिता मैं हर मैच का मैन ऑफ द मैच ,श्रेष्ठ बल्लेबाज़ ,श्रेष्ठ गैन्दबाज़,श्रेष्ठ विकेट कीपर व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया जाएगा ।
आज इस बैठक मैं बी डी सी ए के चेयरमैन श्री सैयद साजिद अली, सचिव श्री शान्ति कुमार जैन, हेमंत कुमार सूदन, अक्षय क्षत्रिय, रवि मालवीय, हमज़ा रऊफ, अतुल दुबे, अतुल खरे, राकेश सिंह बिष्ट “बब्लू”, एम के भटनागर, स्वदेश सिंह कुशवाह, पंकज सिटोके, अंकित शर्मा, जावेद हमीद, हरभान सिंह सेंगर, मुजीब उद्दीन, सादउद्दीन, विशाल अय्यर, अमिताभ वर्मा, के जी शर्मा, सुमित तनेज़ा , सुरेश खड़से, के डी गुप्ता, अभिजीत सक्सेना “अंकुर” राहुल मीणा, संजय रघुवंशी आदि उपस्थित थे ।