गोवा में होने जा रही 23वीं थांग-ता नेशनल चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे ईज़ी कॉन्वेंट स्कूल के छात्र

गोवा में 27 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रही 23वीं थांग-ता नेशनल चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश की ओर से ईज़ी कॉन्वेंट स्कूल, भोपाल के होनहार छात्र हुज़ैफा सैफी और सारा खान भाग लेने जा रहे हैं।
टीम के साथ उनके कोच तरुण पाल भी जा रहे हैं, जो छात्रों को निरंतर प्रशिक्षण और पूरा सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कोच तरुण पाल अपने विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं और उन्हें प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार कर रहे हैं।
स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और समस्त ईज़ी कॉन्वेंट परिवार ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी हैं कि वे अपने शानदार प्रदर्शन से मध्य प्रदेश और स्कूल का नाम रोशन करें।
— ईज़ी कॉन्वेंट स्कूल परिवार की ओर से, हुज़ैफा सैफी और सारा खान को ढेर सारी शुभकामनाएँ! 🥋🌟


