भोपाल संभाग बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में उपविजेता

24 से 27 अक्टूबर तक सारंगपुर राजगढ़ में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में भोपाल संभाग ने पुरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल तक का सफर पूरा किया व् फ़ाइनल में उज्जैन के हाथों पराजित हो कर उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा।
सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, ईदगाह हिल्स की छात्रा सौम्या नाहर के शानदार खेल की बदौलत लीग मुकाबलों में रीवा, शहडोल व् सागर को एक तरफ़ा मुकाबलों में पराजित कर सेमीफाइनल में जनजातीय विभाग को हरा कर फ़ाइनल में प्रवेश किया था। सौम्या पिछले वर्ष एसजीएफआई राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जो उनकी प्रतिभा का प्रमाण है। सौम्या का यह प्रदर्शन उसके वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और खेल के प्रति उसकी गहरी लगन का परिणाम है। फ़ाइनल मुकाबले में उज्जैन से पराजित हो कर उपविजेता रहा। टीम की प्रशिक्षक आरती यादव थी।
बालिकाओं की इस उपलब्धि पर भोपाल संभाग के संजय शर्मा, शर्मीला बारिक, जिला क्रीड़ा अधिकारी – बबिता तोमर, डी एस धुर्वे, अजीत पाल गिल, संजय बाबर, विष्णु कान्त सहाय आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दीं।


