Homeमध्यप्रदेश खेलएलएनसीटी में 6वी सब-जूनियर राज्य स्तरीय रग्बी 7S (बालक & बालिका) प्रतियोगिता...

एलएनसीटी में 6वी सब-जूनियर राज्य स्तरीय रग्बी 7S (बालक & बालिका) प्रतियोगिता का शुभारंभ

देवास, रतलाम,रायसेन, सीहोर, की जीत से शुरुआत

मध्य प्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कोलार रोड भोपाल में आयोजित की जा रही 6वी सब-जूनियर राज्य स्तरीय रग्बी 7S (बालक & बालिका) प्रतियोगिता का शुभारंभ राजेश कुशवाहा अध्यक्ष रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश, डॉ धर्मेंद्र गुप्ता एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर,प्रो एन के थापक कुलगुरु, पंकज कुमार जैन कोषाध्यक्ष रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश,डॉ देव शर्मा स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी,संदीप जाधव टेक्निकल डायरेक्टर ने सभी जिलो से आए प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की तथा मध्यप्रदेश में रग्बी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी जिलों के बालक एवं बालिका टीम के कैप्टन को प्रोत्साहन स्वरूप रग्बी बॉल उपहार में दी गई।
आज खेले गए मुकाबले के परिणाम इस प्रकार है :
सब-जूनियर बालिका वर्ग में
नर्मदापुरम ने सीहोर को 10-05 से, बैतूल ने शाजापुर को 5-0 से, रतलाम ने नर्मदापुरम को 15-00 से, देवास ने बैतूल को 10-05 से, रतलाम ने सीहोर को 30-10 से, देवास ने शाजापुर को 20-05 से, हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।
सब-जूनियर बालक वर्ग में
सीहोर जिला ने भोपाल को 15-00 से, देवास ने रायसेन को 15-05 से, देवास कॉर्पोरेशन ने सीहोर कॉरपोरेशन को 10-05 से, सीहोर जिला में नर्मदापुरम को 40-00 से, बैतूल ने देवास जिला को 5-0 से, रतलाम ने खरगोन को 25-00 से, हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, देवास, रतलाम, सीहोर कॉरपोरेशन, देवास कॉरपोरेशन, मंदसौर, शाजापुर, जबलपुर, 12 जिलों के 250 से अधिक बालक एंव बालिका टीमों एवं ऑफिशल हिस्सा ले रहे हैं

Must Read

spot_img