Homeक्रिकेट- 31वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2026

– 31वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2026

पीसी रजक के दोहरे प्रदर्शन से जीती पत्रिका, डीजीपी-11 ने स्पार्टन को 76 रन से हराया
– 31वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2026

भोपाल। पीसी रजक (20 रन और चार विकेट) के शानदार दोहरे प्रदर्शन की बदौलत पत्रिका ने 31वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 में दैनिक जागरण को 46 रन से शिकस्त देकर तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। वहीं अन्य मैच में डीजीपी-11 ने स्पार्टन को 76 रन से करारी शिकस्त दी। डीजीपी-11 की यह लगातार तीसरी जीत है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर शुक्रवार को पत्रिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के खेल में आठ विकेट गंवाकर 153 रन बनाए। रेशु त्रिपाठी ने 31 और सुभाष ने 27 रन का योगदान दिया। दैनिक जागरण के राहुल ने चार और दिनेश ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में दैनिक जागरण की टीम 16.3 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। उसके लिए मोनू ने 27, प्रज्वल ने 17 और कप्तान अजित सिंह ने 10 रन की पारी खेली। पत्रिका के पीसी रजक ने चार विकेट झटके। पंकज व कमर को दो-दो सफलता मिली।
रजक को मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि रेशु आरएनटीयू वैल्युएबल प्लेयर का अवार्ड दिया गया।
बाबेअली मैदान पर डीजीपी-11 ने कप्तान अंकुश (34 गेंद में 55 रन), विपिन सुस्ते (22 गेंद में 40 रन) और मंजित ठाकुर (35) की पारियों की बदौलत निर्धारित 18 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन का बड़ा स्कोर बनाया। स्पार्टन-11 के खरे व अनुराग ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में स्पार्टन-11 सिर्फ 14.3 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। उसके लिए तपन अहिरवार ने 23 और नीरज कदम ने 16 रन का योगदान दिया। डीजीपी-11 के अरुण सिंह ने तीन विकेट लिए। शुभम चौहान और कप्तान अंकुश को दो-दो सफलता मिली।

कल के मैच
बाबे अली ग्राउंड पर
जनचर्चा बनाम सुपरहीटर्स
सुबह 9:00 बजे से
यूस लोकेटर बनाम रेट्रो स्टार
12:30 बजे से

Must Read

spot_img