Homeक्रिकेटसौम्या तिवारी की कप्तानी पारी से मध्यप्रदेश ने राजस्थान को हराया

सौम्या तिवारी की कप्तानी पारी से मध्यप्रदेश ने राजस्थान को हराया

सौम्या तिवारी की कप्तानी पारी से मध्यप्रदेश ने राजस्थान को हराया

*सौम्या तिवारी की पारी से मध्य प्रदेश की विजयी शुरुआत
कप्तान सौम्या तिवारी का शानदार 48 रन

बीसीसीआई द्वारा संचालित महिला – 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दिल्ली राजस्थानऔर मध्य प्रदेश के बीच लीग मैच नागपुरके VCA क्रिकेट गाउंड पर खेला गया । मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मप्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49. 5ओवर में 200 रन बनाए। श्रेया दिक्षित 1और अनन्या दुबे 12 के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान सौम्या तिवारी ने धेर्य के खेलते हुए 87 बालो में 48 रन 3 चोके और एक छक्के साथ बनाये अनुश्का शर्मा 35 आयुशी शुक्ला 31 और अनादि ने २8 रन बनाये ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 48.4 ओवर में 151 मे रन बनाकर आलाउट हो गई।
मप्र की और से अनादी ने व धानी ने 2 वेष्णवी ,सुची व कल्याणी को 1-1 विकेट मिला तथा 3 खिलाडी रन आउट हुए।
मध्यप्रदेश का अलगा लीग मेच 7 तारीख को त्रिपुरा से होगा | इस जीत के साथ मध्य प्रदेश के 4 अंक हो गए है।

………………………………………………………….

Send Details for Mobile Numerology

Must Read

spot_img