Homeअन्य खेल+एलएनसीटी मे 3rd एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड 2025 का भव्य शुभारंभ

एलएनसीटी मे 3rd एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड 2025 का भव्य शुभारंभ

एलएनसीटी मे 3rd एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड 2025 का भव्य शुभारंभ

एलएनसीटी ग्रुप द्वारा आज से प्रत्येक कैम्पस में अपनी फैकल्टी के लिए खेलो का आयोजन किया जा रहा है आज एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में इसका विधिवत शुभारंभ एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति जय नारायण चौकसे द्वारा पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में किया गया। एलएनसीटी ग्रुप द्वारा फैकल्टी को खेलो से जोड़ने तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से भारत सरकार के फिट इंडिया मिशन को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न खेलों में सभी विभागो के 800 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
जिसमें क्रिकेट, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन, रस्साकशी, म्यूजिक चैयर रैस इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
आज खेले गए क्रिकेट पुरुष वर्ग के पहले मैच में इंजीनियरिंग मैकेनिकल की टीम ने एलएनसीटीई सीएसई कों 27 रनो से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंजीनियरिंग मैकेनिकल की टीम ने 8 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाएं जिसमें के के ठाकुर ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। जवाब मे एलएनसीटीई सीएसई की टीम निर्धारित ओवरो मे केवल 68 रन ही बना पाई।
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में इंजीनियरिंग फिजिक्स ने फार्मेसी को 69 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फिजिक्स डिपार्टमेंट की टीम ने फूल सिंह 51 एवं सुरेंद्र 29 रनो की बदौलत आठ ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 116 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में फार्मेसी की टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 43 रन ही बना पाई।
तीसरे मैच में ईसी ने सीएसई को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सीएसई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 58 रनो का स्कोर खड़ा किया। जवाब मे ईसी ने 6 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।


शतरंज में डॉक्टर अर्चना फार्मेसी ने काजल सैनी सीएसई को निकेतन कुमार मिश्रा ईसी ने मोहम्मद वकार को, डाॅ भावना लिखितकर एमबीए ने संध्या अवस्थी को, डॉक्टर सौरभ भट्टाचार्य ने अनिल शक्या को, प्रियंक नेमा ने राजेंद्र प्रजापति को, मोनीष पटेल ने योगेश वर्मा को हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।
कैरम मे डॉ शिवानी परसाई फिजिक्स ने नेहा गौर एमसीए को, अंबिका भालेकर ने विवेक को, जाहिर आलम ने लिलेश को, पवन चौरसिया ने गौरव को, तोषपाल टीएनपी ने आशीष कुमार को हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।
टेबल टेनिस मे डॉ सोहेब मुनीर ईसी ने डॉ विजय यादव को 11-4, 11-2 से, डॉ जैद अहमद ने सौरभ पांडे को 11-1, 11-7 से, टीना परमार ने रिचा वर्मा को 11-4, 11-5 से, जमाल अहमद ने डॉक्टर सुरेंद्र कुमार को 11-9, 11-8 से, शिवम चतुर्वेदी ने शुभम कुमार को 11-01, 11-04 से, डॉक्टर आशीष कुमार ने डॉक्टर विवेक रिछारिया को 11-05, 11-09 से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया।

Must Read

spot_img