Homeक्रिकेटसिन्धी खेल महोत्सव

सिन्धी खेल महोत्सव

सिन्धी खेल महोत्सव

सिंधी सांस्कृतिक, सामाजिक एवं युवा मूवमेंट समिति (झूलेलाल की फौज) द्वारा ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में आयोजित
सिन्धी खेल महोत्सव के दूसरे दिन लीग क्रिकेट टेनिस बॉल प्रतियोगिता में चार मैच खेले गए।
पहला मैच अरेरा Vs एसएआर के बीच खेला गया जिसमें अरेरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 84 रन बनाए। जितेंद्र कामदार ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 54 रनों की आकर्षक पारी खेली। विशाल शीतलानी ने 11 रनों का सहयोग दिया।
SAR की ओर से हरीश ने 3 विकेट लिए। जवाब में SAR की टीम 77 रन बना सकी और 7 रनों से मैच हार गई। उनकी ओर से कमल चेलानी ने 29 रन बनाए। अमित रोचलानी ने 3 विकेट्स लिए।
दूसरा मैच श्लोक Vs घराना के मध्य हुआ जिसमें श्लोक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाए। मनीष ने 36 श्लोक गोलवानी ने 29 मोहित सचदेवा ने 19 बनाए घराना की तरफ से चिराग और राकेश जयसिंघानी ने 2-2 विकेट्स लिए।
जवाब में घराना की टीम 69 रन बना सकी और 21 रनों से मैच हर गई। रोहित और जीतू ने 19-19 और रूपम ने 12 तथा नीरज 11 रन बना सके। हितेश इसरानी ने 3 श्लोक और विजय ने 2-2 विकेट्स लिए।
तीसरा मैच क्लब 07 और श्लोक के बीच हुआ जिसमें क्लब 07 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 71 रन बनाए। रवि वाधवानी ने 26 रन बनाए। पीकू ने 3 हर्ष – रवि ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में श्लोक ने 15 आकाश ने 14 और नीरज ने 11 रन बनाए और श्लोक इलेवन 68 रन बना कर 3 रनों से मैच हार गई।
चौथा और अंतिम मैच सिंधी वॉरियर्स Vs SSD xi के बीच खेला गया जिसमें SSD ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए उनकी ओर से नीतेश ने 27 गेंदों पर 71 रनों की जोरदार पारी खेली। गेंदबाज़ी में सिद्ध और अमन को 1-1 विकेट ले सके। जवाब में सिंधी वॉरियर्स 52 रन बना सकी और 54 रनों से मैच हार गई। विक्की ने 24 और विशेष 13 रन बना सके।
नीलेश और नीतेश ने 2-2 विकेट लिए।
संस्था प्रमुख पण्डित रवि शर्मा ने इन मैचों में ज्यादा छक्के वाले जितेन्द्र कामदार, नीलेश नागदेव, रवि वाधवानी और श्लोक ग्वालानी को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन राज कामदार ने किया।

………………………………………………………………………………………………

Send Details for Mobile Numerology

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img