सौम्या तिवारी की पारी से मध्य प्रदेश ने चंडीगढ़ को 8 विकेट से हराया

कप्तान सौम्या तिवारी की ताबडतोड़ बल्लेबाजी से म प्र ने जरूरी रन 23.2 ओवर मे बनाकर मैच खत्म किया
बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला – 23 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मध्य प्रदेश ने नागपुर के लेडी अमृतबाई दादा कालेज क्रिकेट गाउंड पर खेला
अपने तीसरे लीग मुकाबले में चंडीगढ़ को 8 विकेट से पराजित किया । चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । चंडीगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.1 ओवर में दस विकेट खो कर 100 रन बनाए। मध्य प्रदेश की और से कल्याणी जाधव ने एक बार फिर 5, अनादि तागड़े ने 2, वैष्णवी शर्मा व अनुष्का शर्मा ने 1-1 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी मध्य प्रदेश की टीम की सलामी बल्लेबाज अनुष्का शर्मा के नाबाद 52 रन के साथ सौम्य तिवारी ने 43 गेंद में 3 चौके व् एक छक्के की मदद से 31 रन का योगदान दिया। पूल के तीन मैच जीत कर मध्य प्रदेश 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है । सौम्या तिवारी अरेरा अकादमी भोपाल की क्रिकेटर हैं।
मध्य प्रदेश को अपना अगला मैच बिहार के विरुद्ध 11 मार्च को वी सी ए स्टेडियम सिविल लाइंस नागपुर में खेलना है। बिहार की टीम अपने अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में 1 मुकाबला जीता है।