Homeफ़ुटबॉलसीबीएसई पश्चिम क्षेत्र बालिका फुटबाल प्रतियोगिता - एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल की विजयी...

सीबीएसई पश्चिम क्षेत्र बालिका फुटबाल प्रतियोगिता – एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल की विजयी शुरुआत

टेक्नोक्रेट्स इंटरनेशनल स्कूल का शानदार आयोजन- एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल की विजयी शुरुआत

टेक्नोक्रेट्स इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में आज प्रारम्भ हुए सीबीएसई पश्चिम क्षेत्र बालिका फुटबाल प्रारम्भ हुई। आज खेले गए मुकाबलों में 14 वर्ष आयु वर्ग में डीपीएस सूरत ने सागर पब्लिक स्कूल गाँधी नगर को 1-0 से पराजित किया, 17 वर्ष आयु वर्ग में विंध्याचल अकादमी भोपाल ने महात्मा गाँधी स्कूल राजस्थान को 14-0 से पराजित किया, 19 वर्ष आयु समूह में महात्मा गांधी स्कूल सीकर ने डी पी एस कोलार को 4-1 से पराजित किया आज खेले गए अंतिम मुकाबले में 19 वर्ष आयु समूह में एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल ने कार्मल कान्वेंट रतनपुर को 4-0 से पराजित कर आपने अपने समूह के अगले दौर में प्रवेश किया।

उद्घाटन समारोह विद्यालय के निदेशक आर के दावे, प्राचार्य मैहर पटेल, सीबीएसई के पर्यवेक्षक डा विकास सक्सेना के साथ टीआईटी समूह के खेल अधिकारी आर के शर्मा, अजय उपाध्याय के साथ टीमों के साथ आये टीम प्रबंधक व् प्रशिक्षकों की उपस्थिति में आयोजित किये गया। स्पर्धा में मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात में स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त 35 विद्यालय भाग ले रहे है। स्पर्धा की विजेता टीम राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेगी।

Must Read

spot_img