सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स, कार्मल कान्वेंट भेल को 7-0 से रौंद कर अगले दौर मे
टेक्नोक्रेट्स इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में कल प्रारम्भ हुए सीबीएसई वेस्ट जोन बालिका फ़ुटबाल के दूसरे दिन के मुकाबलों में सेंट जोसेफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स ने कार्मल कान्वेंट भेल को 7-0 से रौंद कर अगले दौर मे स्थान बनाया । आज खेले गए अन्य मुकाबलों में 17 वर्ष आयु वर्ग में डिवाईन स्कूल गुजरात ने लॉर्डेस कान्वेंट सुरत को 2-0,
14 वर्ष आयु वर्ग में नवरचना बड़ोदरा ने सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर को 3-0 से श्री सत्य साईं विद्या विहार इंदौर ने देव विद्यालय राजस्थान को 6-1 से, 19 वर्ष आयु वर्ग में डी पी इस सुरत ने आर्मी पब्लिक कोटा को 3-0 से, मदर टेरेसा भोपाल ने जानकी देवी स्कूल जयपुर को 3-0 से पराजित कर अपने अपने वर्ग के अगले दौर मे प्रवेश किया । आज अतिथियों मे स्कूली शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी डी एस ध्रुवे ने टीआईटी समूह के खेल अधिकारी आर के शर्मा, अजय उपाध्याय के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया