सागर पब्लिक स्कूल गाँधी नगर भोपाल खिताबी दौड़ में ; सीबीएसई वेस्ट जोन बालिका फ़ुटबाल
टेक्नोक्रेट्स इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में चल रहे सीबीएसई वेस्ट जोन बालिका फ़ुटबाल के पांचवें दिन के मुकाबलों में आज खेले गए मुकाबलों में 14 वर्ष आयुवर्ग नवरचना विद्यालय बड़ोदा ने डी पी एस सूरत को 4-0 से, श्री सत्य साई विद्या विहार इंदौर ने सागर पब्लिक कटारा हिल्स को 1-0 से, 19 वर्ष आयु वर्ग में सागर पब्लिक गांधी नगर भोपाल ने नवरचना वडोदा को शूटआउट में 4-2 से, डी पी एस सूरत ने एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल को 1-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया ।
इस अवसर विद्यालय के निदेशक आर के दवे स्पर्धा के पर्यवेक्षक डा विकास सक्सेना, टीआईटी समूह के खेल अधिकारी आर के शर्मा व अजय उपाध्याय उपस्थित रहे।