अमेनिटी पब्लिक स्कूल रूद्रपुर स्कूल ने जीता अंडर-17 का खिताब और दर्ज कराई शानदार जीत
पीपल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित नेशनल अंडर-17 क्लस्टर फुटबॉल चैंपियन शिप 2025, जिसका का आगाज़ 2 सितम्बर को हुआ और समापन 11 सितम्बर को हुआ l इस रोमांचक खेल में खिलाड़ियों में गज़ब का जोश और जज्बा देखने को मिलाl इस नेशनल क्लस्टर में 70 से भी अधिक युवा फुटबॉल खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया l
नेशनल क्लस्टर फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-17 के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री जलज चतुर्वेदी (असिस्टेंट डायरेक्टर स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफ मध्यप्रदेश) रहें l विद्यालय की प्राचार्या सुश्री आशु वाधवा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह् देकर किया गया l तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l साथ ही ईश्वर की आराधना सरस्वती वंदना के साथ की गईl इस मौके पर अन्य प्रतिष्ठित सदस्य व विभिन्न स्कूलों के कोच व आयोजक मौजूद थे l साथ ही खेल के प्रति निष्पक्षता दर्शाने वाले रैफरी को भी सम्मानित किया गया, उनके नाम कुछ इस प्रकार है- _बेस्ट गोल कीपर के लिए__निखिल(अमेनिटी पब्लिक स्कूल,रूद्रपुर)बेस्ट डिफेंडर- अक्षय कुमार(_आर. पी.एस.), बेस्ट स्ट्राइकर कल्याण (आर्मी पब्लिक स्कूल) बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट मो. सफवान को दिया गया l फाइनल मैच का मुकाबला अमेनिटी पब्लिक स्कूल रूद्रपुर और अरीफा इंग्लिश स्कूल के बीच खेला गया l दोनो टीमों का मैच बराबरी की टक्कर का साथ रहा l अमेनिटी पब्लिक स्कूल ने 3/0 से अरीफा इंग्लिश स्कूल को शिकस्त दीऔर जीत का परचम लहरायाl
तालियों की गड़गड़ाहट से मैदान गूंज उठा, दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था l
विजयी टीम के सभी खिलाड़ियों को विभिन्न पुरस्कारों से व ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया l जिसमें उल्लेखनीय उपलब्धियां को हासिल करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान हुआ मुख्य अतिथि महोदय ने सभी जीते हूए खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा -किइस टूर्नामेंट का उद्देश्य खिलाड़ियों में खेल भावना,अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम वर्क को बढ़ावा देना है l आप अपने भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाए और खेल जगत में अपना स्थान बनाए l इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सुश्री आशु वाधवा ने विजयी टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा -कि यह टूर्नामेंट उत्साह ,खेल भावना और अनुशासन का प्रतीक रहा है आयोजन की सफलता सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों ,आयोजकों और दर्शकों के सहयोग से ही संभव हुई है l हम भविष्य में ऐसे और आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगेl आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया l