सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ईदगाह हिल्स की छात्रा नित्या ठाकुर राज्य स्तरीय शालेय वॉलीबॉल टीम में चयनित
22 – 26 सितंबर को रीवा में आयोजित होने जा रहीअन्तर संभागीय राज्य स्तरीय शालेय वालीबाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की छात्रा नित्या ठाकुर का भोपाल संभाग टीम में चयन हुआ है । टीम 21 सितंबर 2025 को रीवांचल एक्सप्रेस से रीवा के लिए रवाना होगी।
विद्यालय टीम के मुख्य प्रशिक्षक रवदीप सिंह मल्हारी व् सहायक प्रशिक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि यह नित्या के नियमित मेहनत और लगन का यह परिणाम है। विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया,और विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने चयनित होने पर नित्या को शुभकामनाएं दीं।
इस उपलब्धि पर विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है। विद्यालय परिवार आगामी प्रतियोगिता में सफलता की कामना करता है।