Homeमध्यप्रदेश खेलतास क्लब के धनंजय और प्रांजल ने जीता स्वर्ण

तास क्लब के धनंजय और प्रांजल ने जीता स्वर्ण

11बी राज्यस्तरीय जूनियर कुराश प्रतियोगिता में तास क्लब के धनंजय और प्रांजल ने जीता स्वर्ण

11 बी राज्यस्तरीय जूनियर कुराश प्रतियोगिता 11 से 12 अक्टूबर 2025 को गोटे गांव नरसिंह पुर में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में तास क्लब बी.एच.ई.एल भोपाल के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण 1 रजत 2 कांस्य पदक अर्जित कर भोपाल जिले को गौरवान्वित किया साथ ही कोच जोगेंद्र तिवारी को मध्य प्रदेश कुराश एसोसियेशन के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया पदक विजेता खिलाड़ि हैं धनंजय वाधवानी – स्वर्ण, प्रांजल विश्वकर्मा – स्वर्ण, सत्यम पाटकर – रजत, जय मित्रा – कांस्य और दिया राजेश ने कांस्य पदक अर्जित किया । गौरतलब है कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ि पटना बिहार में आयोजित राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर मध्यप्रदेश कुराश एसोसियेशन अध्यक्ष श्री विवेक स्वामी तास क्लब के चीफ कोच सुरेश श्रीवास्तव,राष्ट्रीय रेफ्री जोगेंद्र तिवारी, शाहजहां , वर्षा ,सुमंत वैष्णव,शौकत अली, डी.एस.ओ बबीता तोमर, डी. एस धुर्वे ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाईयां दी साथ ही खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य कि कामना की।

Must Read

spot_img