आरजीपीवी नोडल वॉलीबॉल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता 2025-26 ; एलएनसीटी एवं टीआईटी महिला वर्ग के फाइनल में

एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी साइंस भोपाल द्वारा आयोजित आरजीपीवी नोडल वॉलीबॉल महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन मे आरजीपीवी भोपाल के अंतर्गत आने वाले पुरुष वर्ग में 16 एवं महिला वर्ग में 10 महाविद्यालयो की टीमे हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ अवसर पर डॉ अशोक राय डायरेक्टर डीन एडमिनिस्ट्रेशन एलएनसीटी, डॉ. वी एन भरतरिया प्राचार्य एलएनसीटीएस, डॉ. अमितबोध उपाध्याय ओएसडी एलएनसीटीएस, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, एवं अन्य महाविद्यालयो के खेल अधिकारियों आर के शर्मा टीआईटी, लेफ्टिनेंट अनुराग चौकसे जेएनसीटी, निलेश कुमार मिश्रा सिस्टेक गांधीनगर, अमित यादव कॉर्पोरेट, दीक्षा जाट ओरिएंटल, सचेंद्र एसटीआई विदिशा की उपस्थिति में सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयो से आए खेल अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आज खेले गए महिला वर्ग के मुकाबले में सिस्टेक रातीबढ ने 2-0 से, सिस्टेक गांधीनगर ने जेएनसीटी को 2-0 से, यूआईटी ने सिस्टेक गांधीनगर को 2-1 से, टीआईटीई ने एसआईआरटी को 2-0 से, एलएनसीटी ने ओरिएंटल को 2-0 से हराकर अगले दौर मे प्रवेश किया। महिला वर्ग पहले सेमीफाइनल मुकाबले मे टीआईटी ने सिस्टेक गांधीनगर को 2-0 से, एलएनसीटी ने यूआईटी को 2-0 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया।
पुरुष वर्ग के खेले गए मुकाबलो मे टीआईटी ने पटेल कॉलेज को 2-0 से, ओरिएंटल ने वीजीआई को 2-0 से, यूआईटी ने मित्तल को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता के अगले दौर मे प्रवेश किया। प्रतियोगिता सचिव पंकज जैन ने बताया कल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे एवं प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण किए जाएंगे।


