क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल जबलपुर ने जीता खिताब

भोपाल महापौर ने राज्यस्तरीय बैंड प्रतियोगिता में वितरित किये पुरस्कार
भोपाल : भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय ने मंगलवार को भोपाल के सुभाष उत्कृष्ठ विद्यालय में राज्यस्तरीय शालेय बैंड प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि बच्चों के बहुव्यक्तित्व विकास के लिये बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेल गतिविधियों में भी भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। श्रीमती राय ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सामाजिक क्षेत्र में निरंतर प्रगति करने के लिये शुभकामनाएं दी।
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बॉयज पाइप बैंड में विजेता टीम मॉडल स्कूल टी.टी. नगर भोपाल रहीं। द्वितीय पुरस्कार पीएमश्री सेंट्रल स्कूल जबलपुर एवं तृतीय पुरस्कार स्वामी विेवेकानंद स्कूल नीमच ने प्राप्त किया। गर्ल्स पाइप बैंड में क्राइस्ट गर्ल्स स्कूल जबलपुर ने प्रथम स्थान, मॉडल स्कूल टी.टी. नगर भोपाल ने द्वितीय स्थान और प्राप्त किया। बॉयज ब्रास बैंड टीम में स्प्रिगडेल्स सीनियर सेकण्डरी स्कूल नर्मदापुरम ने प्रथम, हेमा हायर सेकण्डरी स्कूल ने द्वितीय एवं पीएमश्री बीएसएफ भोपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गर्ल्स ब्रास बैंड में स्प्रिगडेल्स सीनियर सेकण्डरी स्कूल नर्मदापुरम ने प्रथम, दीपक मेमोरियल स्कूल सागर ने द्वितीय, महात्मा गांधी सांदीपनि हायर सेकण्डरी स्कूल बीएचईएल भोपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सचिव स्कूल शिक्षा प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में रहें उपस्थित
स्कूल शिक्षा विभाग में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाली राज्यस्तरीय शालेय बैंड प्रतियोगिता का शुभारंभ सचिव स्कूल डॉ. संजय गोयल ने किया। उन्होंने प्रतियोगिता प्रारंभ होने की उद्घोषणा करते हुए खुले आकाश में गुब्बारे छोड़े। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस पर गुजरात के केवड़िया स्थित एकता नगर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में बैंड की प्रस्तुति देने वाली सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल ईदगाह हिल्स भोपाल टीम की सराहना की। प्रतियोगिता में बच्चों ने देशभक्ति गीतों सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में सभी संभागों की 19 टीमों ने भाग लिया।


