सौम्या नाहर एक बार फिर एसजीएफआई नेशनल खो खो में करेगी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स भोपाल की छात्रा सौम्या नाहर का चयन 20 से 24 दिसम्बर तक अयोध्या में आयोजित होने जा रहे एसजीएफआई नेशनल खो खो बालिका 17 वर्ष आयु समूह में किया गया है। सौम्या के शानदार प्रदर्शन क़ि बदौलत सेंट जोसेफ ईदगाह हिल्स की टीम इस वर्ष भोपाल जिला शालेय खो खो व् सेंट जार्ज कप खो खो टूर्नामेंट की विजेता टीम है। सौम्या वर्तमान में कक्षा 11 की छात्रा है व कक्षा 4 से खो-खो खेलना शुरू किया था। साथ ही सौम्या सीबीएसइ क्लस्टर एथलेटिक्स के 100 मी दौड़ में कांस्य पदक जीत चुकी है।
विद्यालय के मुख्य खो खो प्रशिक्षक, श्री विष्णु कांत सहाय ने सौम्या की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “सौम्या की निरंतरता और लगन का यह शानदार परिणाम है।” उन्होंने यह भी बताया कि सौम्या पिछले वर्ष भी एसजीएफआई राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जो उनकी प्रतिभा का प्रमाण है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डाक्टर सिस्टर लिली उप प्राचार्या सिस्टर स्टेनिया खेल विभाग के विभागाध्यक्ष रवदीप सिंह मल्हारी सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।


