भोपाल संभाग अंडर-13 (बॉयज) क्रिकेट की सिलेक्शन ट्रायल्स 15-16 फरवरी को प्रातः 9:00 से ओल्ड कैंपियन खेल मैदान पर आयोजित की गई, इस सिलेक्शन ट्रायल में भोपाल *संभाग से वर्ष 2024- 25 में रजिस्टर्ड खिलाड़ी* ही भाग ले सकेंगे जिनका का जन्म *1-9-2011 से 31-08-2014 के मध्य हुआ है । चयन समिति अविनाश पाठक ,अरविंद वर्मा ,उमर ख़ान “बाबा “अजय डेविड ,अभिषेक सिंह ,मुजीबउद्दीन ,सनी भटनागर


