आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में दामोदर बिखेरेंगे आवाज का जादू
पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में कल 19 फ़रवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैण्ड के मध्य खेले जाने वाले उद्घाटक मुकाबले का भोपाल के दामोदर प्रसाद आर्य, आकाशवाणी से हाल सुनायेंगे। यह मैच नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, करॉची (पाकिस्तान) में दोपहर 2 बजे से खेला जायेगा। मैच का प्रसारण आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों से मैच की समाप्ति तक किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि दामोदर प्रसाद आर्य संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास, मप्र भोपाल में कार्यरत हैं। वे अभी तक एशिया कप, आईसीसी टी 20 व वन डे महिला व पुरूष वर्ल्ड कप, टेस्ट मैच में कमेन्ट्री कर चुके हैं। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में दामोदर पहली बार कमेन्ट्री करेंगे।
…………………………………………………………………………………………………………….