Homeक्रिकेटसौम्या की कप्तानी मे मध्य प्रदेश का नाक आउट में प्रवेश

सौम्या की कप्तानी मे मध्य प्रदेश का नाक आउट में प्रवेश

मप्र लगातार 5 लीग मुकाबले जीतकर सीधे क्वार्टर फ़ाइनल में खेलने की पात्रता हासिल कर लिया है

बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला – 23 क्रिकेट टूर्नामेंट मे लीग का पांचवा ओर अंतिम मेच  आज मध्य प्रदेश और सिक्किम के बीच नागपुर के VCA क्रिकेट गाउंड क्रिकेट गाउंड पर खेला गया,  सिक्किम ने टॉस  जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फेसला किया।

मप्र के स्पिन गेदबाजी के आगे सिक्किम के बल्लेबाज प्रतीका क्षेत्री 15 तथा आकृति 10 रन के अलावा कोई भी बेटर दहाई अंक तक नही पहुंच पाया पूरी टीम 30.4 ओवर में 64 रन ही बना सकी।

म प्र ने बिना विकेट खोए जरूरी रन बनाकर पांचवे लीग मुकाबले में सिक्किम को 10 विकेट से पराजित किया । आयुशी शुक्ला ने 39, अनुष्का शर्मा ने 25 रन बनाये।

Must Read

spot_img