सेंट जोसॅफ कान्वेंट ईदगाह हिल्स के बैंड ग्रुप ने ग्रुप की लीडर कुमारी ज़ैना आज़म के नेतृत्व में वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रिय अंतरशालेय बैंड प्रतियोगिता के कड़े मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार उपविजेता का स्थान प्राप्त किया स्पर्धा में 4 जोन से बालक व् बालिका वर्ग में कुल 16 टीमों ने भाग लिया ।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होने के बाद विजेता टीमें किसी एक जोन की प्रतियोगिता में भाग लेती हैं। क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता दल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। इसमें देश के चार क्षेत्रों उत्तर क्षेत्रीय, दक्षिण क्षेत्रीय, पूर्व क्षेत्रीय और पश्चिम क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता दल शामिल होते हैं। सेंट जोसेफ स्कूल की बालिकाएं राष्ट्रीय प्रतियेागिता में हिस्सेदारी के लिए वेस्ट जोन के 6 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र गोवा एवं केन्द्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव तथा दादर नगर हवेली की प्रतियोगिता में विजेता बनी थीं।
प्रतियोगिता में कान्वेंट की टीम ने जय भारती मार्च से शुरुआत करते हुए केन केन,नॉर्दर्न बॉर्डर आर.डी.आर.धुन बजाई फिर त्रिहू धुन पर क्विक फॉर्मेशन डिस्प्ले,फिर स्लो फॉर्मेशन डिस्प्ले हथरोई(स्लो मार्च)रमबल(echoes)SJC’s बीट मास्टर्स के बाद ड्रम बीट,ए मेरे वतन के लोगों,के पश्चात अंत में सारे जहां से अच्छा के साथ समाप्त किया ।
पुरूस्कार वितरण देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने किया।
टीम में आरोही जैन, आद्या मिश्रा, रितिका आडवानी, स्वास्ति मरावी, हृदिता जैन, आमना फारूक, नंदिनी शर्मा, अरुणिमा सिरोठिया, कुशाग्री श्रीवास्तव, आनवी नायक, आला फातिमा अहमद, इशिता जैन, आइना हुसैन, दीक्षा द्विवेदी, भूमिका विश्वकर्मा, प्रतिष्ठा श्रीवास्तव, मिशिका कुशवाहा, इनाया हसीब, सिमरन भदौरिया, फाल्गुनी तिवारी, स्वास्तिका शर्मा, कृति तिवारी, अविष्का चौरसिया, अन्वी मिश्रा, हरनूर कौर, दिव्यांशी राजपूत, शाम्भवी सिंह परिहार, समायरा अली, लावण्या जैन, ऋषिका शर्मा, याशिका लच्छवानी, जै़नाह अज़ीम ख़ान, गौरी बिजरोनिया, अमीशी नीखरा, सादिया खान, समृद्धि गुप्ता, आरोही जैन, आद्या मिश्रा, रितिका आडवानी, स्वास्ति मरावी, हृदिता जैन, आमना फारूक, नंदिनी शर्मा, अरुणिमा सिरोठिया, कुशाग्री श्रीवास्तव, आनवी नायक, आला फातिमा अहमद, इशिता जैन, आइना हुसैन, दीक्षा द्विवेदी, भूमिका विश्वकर्मा, प्रतिष्ठा श्रीवास्तव, मिशिका कुशवाहा, इनाया हसीब, सिमरन भदौरिया, फाल्गुनी तिवारी, स्वास्तिका शर्मा, कृति तिवारी, अविष्का चौरसिया, अन्वी मिश्रा, हरनूर कौर, दिव्यांशी राजपूत, शाम्भवी सिंह परिहार, समायरा अली, लावण्या जैन, ऋषिका शर्मा, याशिका लच्छवानी, जै़नाह अज़ीम ख़ान, गौरी बिजरोनिया, अमीशी नीखरा, सादिया खान, समृद्धि गुप्ता, आद्या मिश्रा, रितिका आडवानी, स्वास्ति मरावी, हृदिता जैन, आमना फारूक, नंदिनी शर्मा, अरुणिमा सिरोठिया, कुशाग्री श्रीवास्तव, आनवी नायक, आला फातिमा अहमद, इशिता जैन, आइना हुसैन, दीक्षा द्विवेदी, भूमिका विश्वकर्मा, प्रतिष्ठा श्रीवास्तव, मिशिका कुशवाहा, इनाया हसीब, सिमरन भदौरिया, फाल्गुनी तिवारी, स्वास्तिका शर्मा, कृति तिवारी, अविष्का चौरसिया, अन्वी मिश्रा, हरनूर कौर, दिव्यांशी राजपूत, शाम्भवी सिंह परिहार, समायरा अली, लावण्या जैन, ऋषिका शर्मा, याशिका लच्छवानी, जै़नाह अज़ीम ख़ान, गौरी बिजरोनिया, अमीशी नीखरा, सादिया खान, समृद्धि गुप्ता शामिल रहे हैं।
दल की इस सफलता पर विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर लिली व् उप प्राचार्या सिस्टर स्टेनिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।
इस सफलता के पीछे श्री रसिक नगर पांडे बैंड प्रशिक्षक का सराहनीय योगदान है, जो कि भारतीय सेना में सेवा प्रदान कर चुके है ।
सहायक शिक्षिका भूमिका सिंह, अलका गुप्ता, दुर्गेश पांडे व् रवदीप सिंह मल्हारी के अथक प्रयास से आज विद्यालय का बैंड दल विजय के शिखर पर है ।