अंडर 14 आयु वर्ग से कमला देवी पब्लिक स्कूल भोपाल ओडियम स्कूल असम डालमिया विद्या मंदिर स्कूल राजस्थान संजीवन स्कूल महाराष्ट्र एवं रविंद्रन अकैडमी केरल क्वार्टर फाइनल में
पीपुल्स पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित सीबीएसई फुटबॉल नेशनल प्रतियोगिता के पांचवें दिन अंडर 14 आयु वर्ग से पहला मुकाबला ओमेगा हरफूलनेस स्कूल एवं वेदास इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें ओमेगा स्कूल ने यह मुकाबला 4/0 से जीत लिया दिन का दूसरा मुकाबला कमला देवी पब्लिक स्कूल एवं भाई मस्तान सिंह पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें कमला देवी पब्लिक स्कूल ने यह मुकाबला जीत लिया दिन का अगला मुकाबला इंटरनेशनल इंडियन स्कूल एवं आरफा इंग्लिश स्कूल के बीच खेले गया जिसमें अराफा इंग्लिश स्कूल ने यह मुकाबला 4/0 से जीत लिया दिन का अगला मुकाबला स्कॉलर पब्लिक स्कूल एवं सिगनिस वर्ल्ड स्कूल बड़ोदरा के बीच खेला गया जिसमें स्कॉलर पब्लिक स्कूल ने यह मुकाबला 3/0 से जीत लिया अंडर-19 वर्ग से अगला मुकाबला दिल्ली पब्लिक स्कूल नाच राम एवं द ऑर्चर्ड स्कूल महाराष्ट्र के बीच खेला गया जिसमें द ऑर्चर्ड स्कूल ने यह मुकाबला 2/0 से जीत लिया
अंडर 14 आयु वर्ग से पहला मुकाबला एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल बड़ौदा के बीच खेला गया जिसमें एस्ट्रल पब्लिक स्कूल ने यह मुकाबला एक जीरो से जीत लिया दिन का अगला मुकाबला अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल एवं डीपीएस असम के बीच खेला गया जिसमें जिसमें अपेक्स स्कूल ने डीसी को एक जीरो से हराया दिन का अगला मुकाबला संजीवन पब्लिक स्कूल एवं राजेंद्र अकादमी के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों को बिना किसी गोल से संतोष करना पड़ा और यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ दिन का अगला मुकाबला कमला देवी पब्लिक स्कूल एवं के ईट वर्ल्ड स्कूल गुरुग्राम के बीच खेला गया जिसमें कमला देवी पब्लिक स्कूल ने केआईआईटी वर्ल्ड स्कूप गुड़गांव को हराया दिन का अंतिम मुकाबला ओडियन ग्लोबल स्कूल एवं पीपल्स पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें ऑडियो में स्कूल ने यह मुकाबला 5/0 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया
अंडर 17 आयु वर्ग से पहला मुकाबला अखिल भारतीय स्कूल एवं एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के बीच खेला गया जिसमें एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में यह मुकाबला 4/1 से जीत लिया दिन का अगला मुकाबला हेरिटेज स्कूल जम्मू एवं आरफा इंग्लिश स्कूल के बीच खेला गया जिसमें आरफा स्कूल ने यह मुकाबला 70 से जीत लिया दिन का अगला मुकाबला एनी स्कूल एवं हार्टफुलनेस के बीच खेला गया जिसमें एनी स्कूलों ने यह मुकाबला 3/0 से जीत लिया
आज के मुकाबले के पूर्व आज के मुख्य अतिथि सेंट पॉल स्कूल के प्राचार्य फादर थॉमस ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें अच्छे खेल की शुभकामनाएं दी