एलएनसीटी, एआईयू वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी पुरुष प्रतियोगिता
बीयू भोपाल की जीत से शानदार शुरुआत

भोपाल। एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा एआईयू (ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी) के तत्वावधान में आयोजित वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी (पुरुष) प्रतियोगिता 2025–26 के तीसरे दिन मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम, मयूर पार्क, भोपाल में बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए।
दिन के मुकाबलों में बीयू भोपाल ने मोनार्क यूनिवर्सिटी को 8–1 से पराजित कर शानदार शुरुआत की। वहीं एमजीएसयू बीकानेर ने जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर को 6–3 से हराया। शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर ने डॉ. बी.ए.टी.यू. को 5–0 से मात दी।
आरडीवीवी जबलपुर ने एमएसयू बडौदा को 3–1 से, यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई ने गोवा यूनिवर्सिटी को 3–1 से तथा पारुल यूनिवर्सिटी, गुजरात ने मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी को 4–0 से पराजित किया।

विक्रम यूनिवर्सिटी, उज्जैन ने गोंडवाना यूनिवर्सिटी को 5–0 से, एमपीकेवी राहुरी ने जीवाजी यूनिवर्सिटी को 5–1 से, एसजीजीयू गुजरात ने पुण्यश्लोक यूनिवर्सिटी को 7–0 से तथा डीएवीवी इंदौर ने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी को 5–0 से हराकर प्रतियोगिता के तीसरे दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के दौरान एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एन. के. थापक एवं एलएनसीटी ग्रुप के स्पोर्ट्स डायरेक्टर पंकज कुमार जैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


