रिलायन्स ट्राॅफी इंटर प्रेस बैडमिंटन… अजीत सिंह, रामकृष्ण यदुवंशी और अजय माैर्य सेमीफाइनल में
अाेपन कैटेगरी में सुनील पंड्या अाैर पवन शर्मा िसंगल/डबल्स के फाइनल में
उदिता- तनिष्का की जाेड़ी ने जीता महिला युगल िखताब
स्पाेर्ट्स िरपाेर्टर। भाेपाल।
अजीत सिंह, रामकृष्ण यदुवंशी अाैर अजय माैर्य ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर 30वीं रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियाेगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर िलया है। जबकि अाेपन कैटेगरी में सुनील पंड्या अाैर पवन शर्मा िसंगल अाैर डबल्स दाेनाें के फाइनल में पहुंच गए हैं। डबल्स में नीरज िमलन अाैर मनाेज िमश्रा की जाेड़ी ने भी फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इधर महिला डबल्स िखताब उदिता वर्मा- तनिष्का की जाेड़ी ने जीता। उन्हाेंने फाइनल में लतिका अाैर दीपा की जाेड़ी काे 21-14, 21-15 से हराया।
टीटी नगर स्टेडियम में खेली जा रही इस प्रतियाेगिता में रविवार काे सेमीफाइनल अाैर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद दाेपहर 2.00 बजे टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार िवतरण िकया जाएगा। िवजेताअाें काे ट्राॅफी अाैर ट्रेकसूट से नवाजा जाएगा।
शनिवार काे खेले गए मैचाें के परिणाम एक नजर में
रामगाेपाल िववि िवनय शुक्ला 21-18, 21-16
रामकृष्ण यदुवंशी िववि कुलदीप िसंगाेरिया 21-19, 21-10
कृष्णकांत गंगवार िववि तरुण गुरू 21-15, 21-9
अजीत िसंह िववि प्रशांत सेंगर 21-10, 14-21, 21-13
एजाज खान िववि दीपक वाजपेयी21-10, 21-16
अजय माैर्य िववि साद िसद्दीकी 21-12, 21-16
रामकृष्ण यदुवंशी विवि रामगाेपाल 21-16, 21-14
अजीत िसंह विवि कृष्णकांत गंगवार 21-19, 18-21 21-17
अजय माैर्य िववि एजाज खान 21-9, 21-10
पवन शर्मा िववि मनाेज िमश्रा 21-10, 21-19
विहान ताेमर िववि मुकेश 21512, 21-15
प्रत्यक्ष विवि राहुल चंद्रवंशी21-15, 21-17
नीरज मिलन विवि मेहबूब खान 21-15, 21-10
चंद्रप्रकाश िववि सार्थ 21-19, 21-10
पवन शर्मा विवि प्रत्येश 21-15, 21-10
सुनील पंड्या िववि नीरज िमलन 21-18, 21-17
प्रत्येश विवि िवहान ताेमर 21-19, 21-16
सुनील-पवन विवि मेहबूब खान-चंद्रवंशी 21-14, 21-15
नीरज मिलन- मनाेज िमश्रा िववि सार्थ-चंद्रप्रकाश 21-15, 21-19
नीरज- मनाेज विवि विहान- प्रत्येश 21-17, 21-19