Homeक्रिकेटवेस्ट जोन डोमिनेटर्स को हराकर नॉट्जोन वन स्ट्राइकर फाइनल में

वेस्ट जोन डोमिनेटर्स को हराकर नॉट्जोन वन स्ट्राइकर फाइनल में

वेस्ट जोन डोमिनेटर्स को हराकर नॉट्जोन वन स्ट्राइकर फाइनल में

पीपुल्स पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित सीबीएसई नेशनल क्रिकेट गर्ल्स प्रतियोगिता में आज अंडर 17 आयु वर्ग से पहला सेमीफाइनल मुकाबले वेस्ट जोन डोमिनेटेड एवं नॉर्थ सीजन 1 स्ट्राइकर के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए डोमिनेटर्स में निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाएं जिसमें वैष्णो ने 32 गेंद में 34 रन अनन्या गोहिल ने 29 गेंद में 36 रन इधिका शर्मा ने 18 गेंद में 17 रन का योगदान दिया
नॉर्थ जोन की ओर से गेंदबाजी करते हुए रिमी झिम ने चार ओवर में 16 रन देख तीन विकेट एवं जिगिश गुप्ता ने चार ओवर में 24 रन देख तीन विकेट हासिल किया
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्थ जोन 1 स्ट्राइकर की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 17.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर हासिल कर लिया जिसमें जिगिश गुप्ता ने नाबार्ड 48 गेंद में 51 रन कव्वालियां कौर ने 34 गेंद में 26 रन एवं सद्र फारूकी ने 18 गेंद में 22 रनों का योगदान दिया इस प्रकार यह मुकाबला नार्थ जोन 1 स्ट्राइक्स ने 8 विकेट से जीत लिया

अंडर 17 आयु वर्ग से दूसरा सेमीफाइनल मुकाबले ग्लोबल ग्लेडिएटर्स ओमान एवं साउथ जोन 1 टाइटंस के बीच खेला गया जिसमें ओमान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए ओमान की ओर से दिशा ने 28 गेंद में 17 रन अनन्या ने 24 दिनों में 17 रन का योगदान दिया साउथ जोन 1 की ओर से गेंदबाजी करते हुए छैथरा ने चार ओवर में 20 रन देखें दो विकेट एवं जयमाला चार ओवर में 18 रन देकर दो सफलताएं अर्जित की
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन वन टाइटंस की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 18.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाकर हासिल कर लिया जिसमें छैथरा में 52 गेंद में 62 रन एवं जयमाला ने 14 गेंद में 14 रन इसके अलावा अस्मिता रावी ने 26 गेंद में 10 रनों का योगदान दिया इस प्रकार यह मुकाबला साउथ सॉन्ग वन टाइटंस ने 6 विकेट से जीत लिया

अंडर 19 आयु वर्ग से पहले सेमीफाइनल मुकाबले नॉर्थ जोन 2 नाइट्स एवं सेंट्रल जोन चार्ज के बीच खेला गया बारिश के कारण यह मुकाबला लेट शुरू हुआ जिसमें नर्स जॉन 2 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाएं जिसमें स्वर ने गौर ने 47 गेंद में नाबाद 57 रनों की पारी खेली जबकि कनिका चौहान ने ना बात 40 गेंद में 32 रनों का योगदान दिया सेंट्रल जोन की ओर से गेंदबाजी करते हुए अवनी ने तीन ओवर में 8 रन देकर एक विकेट एवं काशवी कुमार ने तीन ओवर में 11 रन देकर एक सफलता अर्जित की बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल जोन की टीम 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 49 रन ही बना सकी जिसमें सिया दीवानी 24 गेंद में नौ रन एवं अद्विका ने 31 गेंद में नौ रनों का योगदान दिया इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बन पाया
नॉर्थ जोन 2 की ओर से गेंदबाजी करते हुए आकांक्षा ने तीन ओवर में आठ रन देख दो विकेट इसके अलावा वान्या लाम्भा गीत कौर, स्वर्णिम गौर एवं आदया ने एक-एक सफलता अर्जित की इस प्रकार नॉर्थ जोन 2 ने यह मुकाबला 55 रनों से जीत लिया

अंडर 19 आयु वर्ग से दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ जोन 2 एवं ईस्ट जोन पूर्वी के बीच खेला गया जिसमें साउथ जोन 2 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए जिसमें स्वरा ने 17 दिनों में 18 रन एवं मरनाली ने 15 गेंद में 12 रनों का योगदान दिया
इसके अलावा अदिति राउत ने 18 गेंद में 32 रन बनाए ईस्ट जोन की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रियंका कुमारी ने तीन ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट एवं नामस्या,सौम्या और वैष्णवी गुप्ता ने एक-एक सफलता अर्जित की
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट जोन की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 46 रन ही बना सकी जिसमें आयुषी सिंह ने 32 गेंद में 23 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका साउथ जोन 2 की ओर से गेंदबाजी करते हुए
मरनाली ने दो बार में 13 रन देकर दो विकेट एवं अक्षरा ने एक ओवर में एक रन देख दो सफलता है अर्जित की इस प्रकार साउथ जोन ने यह मुकाबला 73 से जीत कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी ईस्ट जोन की टीम ने 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 46 रन ही बना सकी जिसमें आयुषी सिंह ने 32 गेंद में 23 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका साउथ जोन 2 की ओर से गेंदबाजी करते हुए
मरनाली ने दो बार में 13 रन देकर दो विकेट एवं अक्षरा ने एक ओवर में एक रन देख दो सफलता है अर्जित की इस प्रकार साउथ जोन ने यह मुकाबला 73 से जीत कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया

Must Read

spot_img