Homeमध्यप्रदेश खेलवर्ल्ड टेनिस ई-स्पोर्ट्स इंडिया क्वालिफायर में हासिल किया दूसरा स्थान

वर्ल्ड टेनिस ई-स्पोर्ट्स इंडिया क्वालिफायर में हासिल किया दूसरा स्थान

एलएनसीटी विश्वविद्यालय के हर्षित जैन ने जीता टेनिस ई-स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का खिताब

वर्ल्ड टेनिस ई-स्पोर्ट्स इंडिया क्वालिफायर में हासिल किया दूसरा स्थान

भोपाल, – नोस्कोप गेमिंग इंडिया द्वारा 3 से 6 अगस्त 2025 तक टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, कोलकाता में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ई-स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024-25 एवं वर्ल्ड टेनिस ई-स्पोर्ट्स इंडिया क्वालिफायर में देशभर के 25 से अधिक प्रमुख विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया।

इस प्रतियोगिता में एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल के हर्षित जैन (बीपीईएस प्रथम वर्ष) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेनिस ई-स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप 2024-25 के फाइनल मुकाबले में गीतम यूनिवर्सिटी के जयदीप को हराकर खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेनिस ई-स्पोर्ट्स इंडिया क्वालिफायर में पूरे भारतवर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया उन्हे फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 3 चेन्नई के विमलराज जयचंद्रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा नास्कोप गेमिंग के दीपेश सोलंकी ने बताया कि इसके विजेता खिलाड़ी को लॉस वेगस यूएसए में खेलने का मौका मिलेगा

प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम के अन्य खिलाड़ी – कृष्णकांत पटेल, सिद्धांत कुशवाहा (बीपीईएस), अब्दुल हादी, अमन कहार, अदिष जैन, चिराग जिनोदिया, आरिश अली (बीसीए) आदि भी शामिल रहे और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

हर्षित के इस अद्वितीय प्रदर्शन पर एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जय नारायण चौकसे, डॉ. अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल युनिवर्सिटी, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी युनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. एन.के. थापक वाइस चांसलर, डॉ. अजीत सोनी रजिस्ट्रार, डाॅ. अशोक कुमार राय डॉयरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी, आकाश दुबे आईटी हेड, डॉ. रमेश शुक्ला असिस्टेंट रजिस्ट्रार, डॉ. बी.एस. पवार एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन, पी एस दारा सिंह, महेश सोधिया ने शुभकामनाएं दी।

Must Read

spot_img