30वी रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस बैडमिंटन टूर्नामेंट 27 अगस्त से
भाेपाल। 30वी रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस बैडमिंटन टूर्नामेंट 27 अगस्त से टीटी नगर स्टेडियम में अायाेजित किया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी यह टूर्नामेंट दाे ग्रुप में खेला जाएगा। ग्रुए वन में सिर्फ जर्नलिस्ट खेलेंगे। जबकि दूसरे ग्रुप में मीडिया संस्थानाें के अन्य सेक्शन के प्लेयर भागीदारी करेंगे। दाेनाें ग्रुप में मेंस/ वुमंस के सिंगल, डबल्स और मिक्स डबल्स के मुकाबले खेले जाएंगे। पहले िदन मेंस और वुमंस कैटेगरी के सिंगल मैच हाेंगे। जबकि अगले दिन डबल्स और मिक्स्ड डबल्स तथा तीसरे दिन सभी फाइनल मैच हाेंगे। विजेताअओं काे ट्राॅफी-ट्रेकसूट और नगद इनाम दिया जाएगा। टूर्नामेंट का उदघाटन खेलमंत्री विश्वास सारंग, रिलायंस के मेंटाेर फरहान अंसारी, खेल संचालक राकेश गुप्ता और टूर्नामेंट संरक्षक मृगेंद्र सिंह करेंगे। इच्छुक प्लेयर टीटी नगर स्टेडियम में आयाेजक नवेद इशरत और इंद्रजीत माैर्य से सुबह 9-11 के बीच संपर्क कर अपनी इंट्री जमा करा सकते हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है।