Homeमध्यप्रदेश खेलरिलायन्स ट्राॅफी इंटर प्रेस बैडमिंटन... उदिता महिला वर्ग में बनीं चैम्पियन

रिलायन्स ट्राॅफी इंटर प्रेस बैडमिंटन… उदिता महिला वर्ग में बनीं चैम्पियन

रिलायन्स ट्राॅफी इंटर प्रेस बैडमिंटन… उदिता महिला वर्ग में बनीं चैम्पियन

-150 िखलाड़ी कर रहे हैं भागीदारी, मेंस िसंगल अाैर डबल्स मुकाबले अाज खेले जाएंगे
-खेलमंत्री िवश्वास सारंग ने काेर्ट नंबर-2 बैडमिंटन खेलकर किया उदघाटन
स्पाेर्ट्स िरपाेर्टर। भाेपाल। उदिता वर्मा ने फाइनल मुकाबले में लतिका काे 21-15, 21-16 से हराकर 30वीं िरलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला वर्ग का िसंगल िखताब जीत िलया। इससे पहले सेमीफाइनल में उदिता ने दीपका काे 21-10, 21-6 से हराया। जबकि लतिका ने खुशबू काे 21-10, 21-15 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
टीटी नगर स्टेडियम में अायाेजित इस टूर्नामेंट में शहर के 150 से ज्यादा मीडिया से जुड़े प्लेयर्स भागीदारी कर रहे हैं। टूर्नामेंट में शनिवार काे सुबह 10.00 बजे से मेंस कैटेगरी के िसंगल अाैर डबल्स मुकाबलाें के अलावा वुमंस कैटेगरी के डबल्स मैच हाेंगे। रविवार काे टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण हाेगा। इससे पहले टूर्नामेंट का उदघाटन खेलमंत्री िवश्वास सारंग, खेल संचालक राकेश गुप्ता, िरलायंस के अनुपम गुप्ता, िवनय ताेमर अाैर टूर्नामेंट संरक्षक मृगेंद्रिसंह ने िकया। इस दाैरान ज्वाइन डायरेक्टर खेल बालू िसंह यादव, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्डी हमीदुल्ला खान मामू, मप्र एथलेटिक्स एसाेसिएशन के सचिव सुरेश प्रजापति, राजीव सक्सेना, डा. सुशील सिंह ठाकुर, अभय चतुर्वेदी, वाणी साहू और रवींद्र ठाकुर उपस्थित थे। संचालन वरिष्ठ कामेंटेटर दामाेदर प्रसाद आर्य ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img