नवनीत राठी काे डबल िखताब, तरुण गुरु, माेहन-सचिन अाैर रेणु भी चैम्पियन
30वीं रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस चैम्पियनशिप 2025
भाेपाल। तरुण गुरू 30वीं रिलायंस ट्राॅफी इंटर प्रेस टेबल-टेनिस में चैम्पियन बने हैं। जबकि माेहन द्विवेदी- सचिन मदनानी की जाेड़ी ने युगल िखताब जीता। अाेपन कैटेगरी में नवनीत राठी ने डबल िखताब जीते हैं। उन्हाेंने िसंगल में सचिन मदनानी काे हराया अाैर युगल में चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी काे साथ लेकर फाइनल मुकाबला जीता। महिला कैटेगरी में रेणु चैम्पियन बनीं है। उन्हाेंने फाइनल में उदिता वर्मा काे हराया।
टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण भारतीय कयाकिंग-केनाेइंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्डी बलवीर सिंह कुशवाह, मप्र भाैतिक चिकित्सा कल्याण संघ के अध्यक्ष डा. सुनील पांडे, भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष मुमताज खान, पासपाेर्ट अाॅफिसर वेद वाजपेयी, भाेपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार िखलरानी, बीडीसीए के उपाध्यक्ष सुशील िसंह ठाकुर और अभय कुमार चतुर्वेदी ने किया। िवजेताअाें काे ट्राॅफी अाैर ट्रेकसूट भेंट िकए गए।
फाइनल परिणाम एक नजर में सिंगल फाइनल
तरुण गुरू िववि कृष्णकांत गंगवार 11-8, 11-9
युगल फाइनल माेहन िद्ववेदी- सचिन मदनानी िववि रामकृष्ण यदुवंशी-राेशनलाल 11-9, 11-7
महिला सिंगल फाइनल
रेणु िववि उदिता वर्मा 11-8, 8-11, 11-7 ओपन िसंगल फाइनल
नवनीत राठी िववि सचिन मदनानी 11-7, 11-6 ओपन डबल फाइनल
नवनीत राठी-सीपी चंद्रवंशी विवि कुलदीप िसंगाेरिया- दामाेदर प्रसाद अार्य 11-9, 8-11, 11-7.