Homeमध्यप्रदेश खेलसंत हिरदाराम गर्ल्स एनसीसी इकाई द्वारा रक्तदान शिविर” का सफल आयोजन

संत हिरदाराम गर्ल्स एनसीसी इकाई द्वारा रक्तदान शिविर” का सफल आयोजन

संत हिरदाराम गर्ल्स एनसीसी इकाई द्वारा रक्तदान शिविर” का सफल आयोजन


संत हिरदाराम गर्ल्स कॉलेज, भोपाल की एनसीसी इकाई द्वारा निरंकारी मंडल चैरिटेबल संगठन के सहयोग से 30 सितम्बर 2025 को एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। निरंकारी मंडल अपने रक्तदान क्षेत्र में निरंतर समर्पित कार्यों के लिए विख्यात है।

इस अवसर पर कॉलेज में विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के लिए हीमोग्लोबिन जांच शिविर भी आयोजित किया गया। निरंकारी मंडल की टीम ने उपस्थित जनों को रक्तदान के शारीरिक लाभों के बारे में जानकारी दी तथा समाज में अपनी जिम्मेदारी निभाने हेतु रक्तदान जैसे श्रेष्ठ कार्यों के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक वर्ग ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल ने सेवा भावना को प्रोत्साहित किया तथा नियमित रक्तदान की महत्ता पर जागरूकता फैलाने का कार्य किया।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. डालिमा पारवानी ने सभी रक्तदाताओं के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया तथा कहा कि रक्तदान एक जीवन बचाने का सबसे सरल और महान कार्य है। प्रत्येक दाता वास्तव में मानवता का सच्चा रक्षक है।

इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी डॉ. शांति शर्मा एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुश्री जानवी देटानी भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने पूरे आयोजन का सफल प्रबंधन किया। इस सफल आयोजन ने प्रतिभागियों में मानवता, जिम्मेदारी और सामाजिक सेवा के मूल्यों को और अधिक सुदृढ़ किया।

Must Read

spot_img