श्री रामप्रकाश स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता – अंडर 9 में अधिराज, युगांश, अभिमन्यु, उपराज अगले दौर में
गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गोविंदपुरा में खेली जा रही श्री रामप्रकाश स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता की चौथे सबसे छोटे दिन अंडर 9 बॉयज सिंगल्स में अधिराज, युगांश, अभिमन्यु, उपराज, अदम्य, मृदुल, रेयांश, फरहान, एकांश, इरतज़ा नें अपने पहले राउंड के मुकाबले जीत लिए.
आज खेले गए स्पर्धा की सबसे छोटे अंडर 9 वर्ग में अधिराज बब्बर नें पार्थ कुमार को आसानी से 15-6,15-9 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई. जबकि युगांश मालवीय को दूसरे राउंड में पहुंचने के लिए एड़ी छोटी का ज़ोर लगाना पड़ा. उन्होंने निमित गुप्ता को 14-15, 15-11, 15-12 से परास्त किया.
अन्य मुकाबलो के परिणाम –
बॉयज सिंगल्स अंडर 9
अभिमन्यु जैन विवि स्वास्तिक 15-13, 15-12 उपराज सिंह विवि युवराज राजदेव 15-4, 15-3 अदम्य तिवारी विवि युवराज श्रीवास्तव 15-11,15-13,15-9 मृदुल शर्मा विवि अथर्व महेश्वरी 15-7,15-9 रेयांश अरोरा विवि अथर्व सिंह 14-15,15-13,15-8 फरहान अहमद खान विवि पल्लवित वर्मा 15-12,15-12 एकांश गुप्ता विवि निर्वाण साहू 15-5,15-4 इरतज़ा अशरफ अंसारी विवि नीरज सेवानी 15-13,15-6
बॉयज सिंगल्स अंडर 11
अदम्य तिवारी विवि दिव्यम 15-8,15-7 विशेष विश्वकर्मा विवि स्वास्तिक 15-8,15-7 वेदांत प्रशांत विवि अभिमन्यु जैन 15-8,15-8
गर्ल्स सिंगल्स अंडर 15
अन्वी गुप्ता विवि स्वरा वैध 15-9,9-15,15-8 रिदम विश्वकर्मा विवि पहर बेनीवाल 15-10,10-15,15-11 वैष्णवी सक्सेना विवि भाषा गावस्कर 15-6,15-1 भूमि कौशिक विवि हिमांगी 15-2,15-2
बॉयज डबल्स अंडर 13
दैविक-उज्जवल विवि अभिनव-कबीर 15-5,15-3 अर्जुन-प्रेरक विवि मानव-सात्विक 15-2,15-1