Homeअन्य खेल+अंतर शालेय खो खो में कार्मल कान्वेंट भेल को हरा कर सेंट...

अंतर शालेय खो खो में कार्मल कान्वेंट भेल को हरा कर सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल बना विजेता

अंतर शालेय खो खो में कार्मल कान्वेंट भेल को हरा कर सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल बना विजेता

भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित भोपाल जिला अंतरशालेय खो खो प्रतियोगिता दिनांक 6/8/25 से 7/8/25 तक टैक्नोक्रेट इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित की गई जिसमें सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल की टीम बालिका वर्ग के 17 आयु वर्ग में पहला मैच हेमा स्कूल भेल को पराजित कर अगले मुकाबले में संस्कार भारती स्कूल को हराया फिर सेमि फ़ाइनल में डी एम् कान्वेंट को पराजित करने के बाद फ़ाइनल में कार्मल कान्वेंट को पराजित कर जिला विजेता बना। उल्लेखनीय है की यह टीम गत वर्ष स्पर्धा में उपविजेता रही थी।
स्पर्धा में टीम की राष्ट्रीय खिलाड़ी सौम्य नाहर व् टीम की कप्तान प्रिशा सिन्हा का साथ हुमेरा फातिमा खान , उर्वशी सिंह तिवारी , सौम्या नाहर , ट्यूलिप भरल ,आराध्या लखेरा, वीरती नाहर, योगेश्वरी दांगी, मान्या शर्मा, यति यादव, कनिष्क दांगी व् अनुश्री वानखेड़े ने दिया। टीम के प्रशिक्षक विष्णु कांत सहाय हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया, खेल विभाग के अधिकारी रवदीप सिंह मल्हारी, जीतेन्द्र शुक्ला, भूमिका सिंह, अमनदीप कौर, कीर्ति गोस्वामी, श्रद्धा पाटिल के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के खो खो टीम के खिलाड़ियों को विजेता बनने पर बधाई दी।

Must Read

spot_img