सेंट थाॅमस कप बाॅस्केट बाॅल टूर्नामेन्ट 2025

सेंट थाॅमस काॅन्वेन्ट सीनियर सेकेन्डरी स्कूल अयोध्यानगर में आयोजित सेंट थाॅमस कप बाॅस्केट बाॅल टूर्नामेन्ट में दिनांक 10/10/2025 को फाइनल मैच मेजबान सेंट थाॅमस स्कूल की टीम व सेंट मोन्टफोर्ट स्कूल की टीम के बीच खेला गया जिसमें सेंट थाॅमस स्कूल ने 42.14 से फाइनल मैच जीता।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. सुधीर द्विवेदी, संयुक्त निदेषक, आपदा प्रबंधन, गृह मंत्रालय मध्यप्रदेष शासन उपस्थित हुए । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी बहुत महत्व है और विद्यालय में इस प्रकार के खेलों के आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक विकास में भी सहायक होते है। उन्होंने विजेता टीम व सभी प्रतियोगियों को भी बधाई दी।
मुख्य अतिथि द्वारा सेंट थाॅमस स्कूल को विजेता ट्राॅफी व सेंट मोन्टफोर्ट स्कूल को उपविजेता ट्राॅफी दी गई। टूर्नामेन्ट में एस.पी.एस साकेत नगर को तीसरा स्थान व उभरती हुई टीम के लिए बाल भारती स्कूल को पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेन्ट में सर्वोत्तम स्कोर के लिए वैषाली यादव व श्रेया बेहरा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए पुरस्कुत किया गया। सभी खिलाड़ियों को पदक व प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए तथा निर्णायक गणों को भी उपहार प्रदान कर सम्मानित किए गए।
टूर्नामेन्ट के समापन पर खेल षिक्षक श्री.अरविन्द गुप्ता न सभी लोगों को धन्यवाद दिया।



