Homeमध्यप्रदेश खेलसेंट थाॅमस कप बाॅस्केट बाॅल टूर्नामेन्ट -2025

सेंट थाॅमस कप बाॅस्केट बाॅल टूर्नामेन्ट -2025

सेंट थाॅमस कप बाॅस्केट बाॅल टूर्नामेन्ट -2025

सेंट थाॅमस काॅन्वेन्ट सीनियर सेकेन्डरी स्कूल अयोध्यानगर में दिनांक 08/10/2025 को सेेंट थाॅमस कप बाॅस्केट बाॅल टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ हुआ। टूर्नामेन्ट में विभिन्न विद्यालयों की अंडर 19 बालिका वर्गं की टीमों नेें भाग लिया। टूर्नामेन्ट में श्री.आलोक खरे, संयुक्त निदेषक, लोक षिक्षण संचालनालय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विद्यालय की उप प्राचार्यां सिस्टर शेरोन एस.आई.सी ने उपस्थित सभी जनों का स्वागत किया व खिलाड़ियों को उत्तम खेल प्रदर्षन करते हुए लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि प्रतियोगिताएॅं प्रतिभागियों के लिए सीख होती है। हार व जीत तो खेल का एक हिस्सा है। हारने पर निराष नहीं होना चाहिए और अपनी टीम को जिताने के लिए प्रयत्न करना चाहिए।

टूर्नामेन्ट का शुभाराम्भ खिलाड़ियों के द्वारा परिचय देने के साथ हुआ। टूर्नामेन्ट का पहला मैच सेंट थाॅमस स्कूल व सेंट बेनेडिक्ट स्कूल की टीमों के बीच खेला गया जिसमें सेंट थाॅमस स्कूल की टीम ने 30-06 से मैच जीता। दूसरा मैच बाल भारती स्कूल की टीम व सेंट थेरैसा स्कूल की टीमों के बीच खेला गया जिसमें सेंट थेरैसा स्कूल की टीम 06 . 03 से विजयी रही।

तीसरा मैच एस.पी.एस साकेत नगर स्कूल व जवाहर लाल स्कूल की टीमों के बीच खेला गया जिसमें एस.पी.एस स्कूल की टीम 28-05 से मैच जीती। चैथा मैच सेंट मोन्टफोर्ट स्कूल व शारदा विद्या मंदिर की टीमों के बीच खेला गया जिसमेें सेंट मोन्टफोर्ट स्कूल की टीम ने 28 . 22 से मैच जीता।

कल दिनांक 09/10/2025 को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच सेंट थाॅमस स्कूल व एस.पी.एस साकेत नगर स्कूल की टीम के बीच व सेंट थेरैसा स्कूल व सेंट मोन्टफोर्ट स्कूल की टीम के बीच खेले जायेंगे।

Must Read

spot_img