वेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 में हिस्सा लेने एलएनसीटी यूनिवर्सिटी टीम इंदौर रवाना
मेडिकैप्स यूनिवर्सिटी, इंदौर में 1 से 5 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली बेस्ट ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 के लिए एलएनसीटी विश्वविद्यालय की कबड्डी पुरुष टीम इंदौर के लिए रवाना हो गई। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी।
एलएनसीटी विश्वविद्यालय, भोपाल की टीम इस प्रकार है:
कुलदीप मिश्रा – कप्तान (बी.पी.ई.एस.), रूपेश दियाथरे (आयुर्वेद), प्रभाकर यादव (बी.सी.ए.), रोहित मकवाना (एम.बी.बी.एस.), कृष्णकांत पटेल (एम.पी.ई.एस.), चेतन मोहबे (बी.पी.ई.एस.), अंकित पटेल (बी.पी.ई.एस.), हर्षित अहिरवार (बी.पी.ई.एस.), समन खान (बी.पी.ई.एस.), सैय्यरुद्दीन शेख (बी.पी.ई.एस.), अभिजीत सिंह (बी.एस.ए.), मनीष कौशिक (बी.सी.ए.) इत्यादि खिलाड़ी शामिल हैं। टीम का कोच मुकेश त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ने सभी चयनित खिलाड़ियों को किट प्रदान कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया।
सभी खिलाड़ियों को एलएनसीटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री जय नारायण चौकसे, डॉ. अनुपम चौकसे (कुलाधिपति, जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी), प्रो. डॉ. एन.के. थापक (वाइस चांसलर), डॉ. अजीत सोनी (रजिस्ट्रार), डॉ. अशोक कुमार राय (डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन),आकाश दुबे (आईटी हेड), डॉ. रमेश शुक्ला (असिस्टेंट रजिस्ट्रार), डॉ. देव शर्मा (डायरेक्टर, फिजिकल एजुकेशन एलएनसीटी यूनिवर्सिटी), पी.एस. दारा सिंह,पंकज कुमार जैन एवं महेश सोधिया ने शुभकामनाएँ दीं