Homeअन्य खेल+आरएनटीयू महिला हॉकी टीम की धमाकेदार शुरुआत

आरएनटीयू महिला हॉकी टीम की धमाकेदार शुरुआत

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैम्पियनशिप में भरथियार यूनिवर्सिटी को 5-2 से हराया

भोपाल। गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी (महिला) चैम्पियनशिप में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (आरएनटीयू) ने अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए भरथियार यूनिवर्सिटी, कोयंबटूर को 5-2 के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की। मैच की स्टार प्लेयर्स भूमिक्क्षा साहू (बीपीईएस द्वितीय वर्ष) – 2 गोल, करमनप्रीत कौर (बीए प्रथम वर्ष), साक्षी जैन (बीए द्वितीय वर्ष), सोनिया कुमरे (बीए प्रथम वर्ष) ने 1–1 गोल दागे। टीम की इस शानदार जीत में कोच सुश्री आकांक्षा और मैनेजर प्रहलाद सिंह राठौड़ का कुशल मार्गदर्शन अहम रहा। इस जीत पर कोच आकांक्षा ने कहा कि टीम आरएनटीयू नए जोश और आत्मविश्वास के साथ अगले मुकाबले के लिए तैयार है।

इस मौके पर विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ. अदिती चतुर्वेदी वत्स, एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, एसजीएसयू के कुलपति डॉ. विजय सिंह, आरएनटीयू की कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी ने टीम को इस शानदार जीत पर बधाई दी और आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएँ दीं।

अगला बड़ा मुकाबला
आरएनटीयू का अगला मैच चैम्पियनशिप की मेजबान यूनिवर्सिटी, गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के खिलाफ 23 फरवरी 2025 को दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा। टीम अपनी बेहतरीन लय को बरकरार रखते हुए जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img