Homeअन्य खेल+अनंत ने कांस्य पदक जीता

अनंत ने कांस्य पदक जीता

*अनंत ने कांस्य पदक जीता*

शहर के युवा साइक्लिस्ट अनंत सिंह मेहरा ने पुणे में आयोजित पुणे साइक्लोथोन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता. दो दिवसीय स्पर्धा में अनंत के ग्रुप में देश भर से 132 साइक्लिस्ट ने भाग लिया. सीनियर लेवल पर उनका यह पहला पदक है.

उल्लेखनीय है कि अनंत लगभग 4 साल से रोड़ साइकिलिंग कर रहे हैं. वे जूनियर लेवल पर नेशनल चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं. अनंत बीएसएसएस कॉलेज में बीबीए के छात्र हैं. मप्र में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में अनंत ने चौथा स्थान अर्जित किया था. उनकी माताजी कमला रावत, मप्र पुलिस में डीएसपी हैं और अन्तर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हैं. वे इंडियन जूडो टीम की कोच भी रही हैं. उन्हें मप्र शासन द्वारा विक्रम और विश्वामित्र अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है।

…………………………………………………………………………………………..
Holi Offer 99/- Per report only

Must Read

spot_img