अस्मिता महिला बास्केटबॉल लीग 28-29 मार्च को
महिलाओं में खेलों के प्रति जाग्रति लाने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में अस्मिता महिला बास्केटबॉल लीग 2025 का आयोजन 28-29 मार्च को भेल भोपाल के आगा क्लब, ए सेक्टर स्थित बास्केटबॉल कोर्ट पर किया जायेगा. लीग में केवल भोपाल की टीमें ही भाग लें सकेंगी.
यह लीग नाक आउट आधार पर खेली जाएगी. इसमें महिलाओं को अधिक संख्या में खेलों के साथ जोड़ना भी लक्ष्य है. स्पर्धा में भाग लेने की इच्छुक टीमें आगा क्लब के महासचिव वेदप्रकाश शर्मा, खेल सचिव बीरेंद्र सिंह, सचिव योगेश सराठे, आयोजन प्रमुख संजय श्रीवास, मनोज गायकवाड एवं कैलाश कटरवारा से 27 मार्च तक सम्पर्क कर अपनी एंट्री कर सकती हैं. लीग में विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर व्यक्तिगत पुरुस्कार भी दिए जायेंगे.