आईआईएसईआर भोपाल में 1 एमपी नेवल एनसीसी का आठवां वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न
भोपाल, 1 जुलाई 2025 – 1 एमपी नेवल एनसीसी का आठवां वार्षिक प्रशिक्षण शिविर दिनांक 21 जून से 30 जून 2025 तक आईआईएसईआर भोपाल में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस शिविर में 500 नेवल एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह दस दिवसीय शिविर कैडेट्स में अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें कई प्रकार की प्रशिक्षण गतिविधियाँ कराई गईं। प्रमुख गतिविधियों में फायरिंग अभ्यास, ड्रिल, खेल प्रतियोगिताएं, और एनसीसी पाठ्यक्रम पर आधारित व्याख्यान शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त, कैडेट्स को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) द्वारा एक विशेष व्याख्यान, करियर डेवलपमेंट से संबंधित मार्गदर्शन, तथा फायर सेफ्टी पर व्यावहारिक सत्र प्रदान किया गया। मानसिक सुदृढ़ता के लिए प्रत्येक दिन ध्यान (मेडिटेशन) कक्षाएं भी आयोजित की गईं, जिससे कैडेट्स में एकाग्रता और आत्मविश्वास को बढ़ावा मिला।
शिविर के अंतिम दिन एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कैडेट्स ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
30 जून को ब्रिगेडियर अजीत सिंह, ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय भोपाल ने शिविर स्थल का निरीक्षण किया और कैडेट्स से संवाद कर उन्हें अपने प्रेरणादायक शब्दों से उत्साहित किया। उन्होंने एनसीसी को राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बताया।
शिविर का समापन कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कमांडर आयुष डोडानी के समापन भाषण के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी कैडेट्स की अनुशासित भागीदारी और मेहनत की सराहना की।
यह शिविर 1 एमपी नेवल एनसीसी की युवाओं को समग्र प्रशिक्षण व नेतृत्व कौशल प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे वे भावी जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर हों।