Homeअन्य खेल+शपथ ग्रहण समारोह 2025-26 ; डिजाइन टू रि - डिजाइन ह्यूमैनिटी

शपथ ग्रहण समारोह 2025-26 ; डिजाइन टू रि – डिजाइन ह्यूमैनिटी

शपथ ग्रहण समारोह 2025-26 ; डिजाइन टू रि – डिजाइन ह्यूमैनिटी

दिनांक 5 जुलाई 2025-26 को सेन्ट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल ईदगाह हिल्स में विद्यार्थी – परिषद गठन व
शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसकी थीम थी – डिजाइन टू रि – डिजाइन ह्यूमैनिटी, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं- श्रीमती पूनम तत्ववादी , जो विगत तीन दशक से बैडमिंटन की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और मध्य प्रदेश और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई टूर्नामेंट में विजय श्री प्राप्त की है और प्रतिष्ठित एकलव्य पुरस्कार प्राप्त किया है।
कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रूप में श्री विवेक तत्ववादी आमंत्रित थे जो भारतीय बैडमिंटन में जाना-माना नाम हैं। वे खेल जगत मे जुनून, अनुशासन और समर्पण का पर्याय हैं। साथ ही प्रतिष्ठित विक्रम अवार्ड और कई अन्य उपलब्धियों से सम्मानित हैं। आपने कई बार बैडमिंटन में एकल व द्वय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।

मुख्य अतिथि महोदया व सम्मानित अतिथि महोदय के आगमन पर मुक्ताकाश प्रांगण में विद्यालय के बैंड व एन सी सी छात्राओं द्वारा सलामी दी गई। सकारात्मकता और उन्नति के प्रतीक स्वरूप पौधा देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। विद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉक्टर सिस्टर लिली का मुख्य उद्बोधन वाक्य था – विद्यार्थी – परिषद का गठन व शपथ ग्रहण का उद्देश्य छात्रा नेत्रियो को विद्यालय के मूल्यों व परम्परा को बनाए रखना है और आने वाले नेतृत्व को हस्तांतरित करना है।
नेतृत्व केवल औपचारिक रस्म नहीं है बल्कि सेवा कर्म से उदहारण बनने की प्रक्रिया है। नव निर्वाचित नेतृत्व सबको जोड़ने हेतु प्रयासरत रहे विभाजित न करें। विद्यालय का मोटो- वर्च्यू अलोन एनओबलस आपके प्रत्येक कार्य में मार्ग प्रशस्त करेगा।
भक्ति गीत ‘ सर्व लोक कृपा शरणम ‘ पर विद्यालय के नृत्य समूह के रंगारंग प्रस्तुति दी।

‘ हालात बदलना है, हालात ये बदलेंगे, गर हम मिलकर चलना सीखें , संसार बदल देंगे ‘ गीत के साथ आशीष प्राप्त करने हेतु प्रार्थना की गई।
माननीय प्राचार्या महोदया व विद्यार्थी – परिषद की प्रेसिडेंट डॉक्टर सिस्टर लिली, मुख्य अतिथि महोदया व क्रीड़ा अधिकारी श्री रवदीप सिंह मल्हारी की उपस्थिति में नव निर्वाचित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। जिसमें चारों सदन ( गाँधी, टैगोर, नेहरू, व तिलक ) के कैप्टन , वाइस कैप्टन, कक्षा प्रतिनिधि शामिल थे। सत्र 2023-24 की प्रधान मंत्री वानिया आलम और उप प्रधान मंत्री सौम्या गुप्ता भी शामिल थीं।

मुख्य अतिथि महोदया ने अपने उद्बोधन में कहा – नेता की भूमिका बहुत ही चुनौती पूर्ण होती है। उन्हें तय मानकों और अपेक्षाओं पर खरा उतरना होता है। उन्होंने कहा खेलों से सर्वागीण विकास होता है। खेल जीतका जश्न मनाना और हार का सामना करना दोनों सिखाते हैं। इसलिए कोई ना कोई खेल ज़रूर खेलना चाहिए।
प्राचार्या महोदया डॉक्टर सिस्टर लिली द्वारा मुख्य अतिथि महोदया को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।
विद्यालय की प्रधान मंत्री वानिया आलम द्वारा आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय के बैंड ने राष्ट्र – गान से कार्यक्रम का समापन किया गया।

Must Read

spot_img