सीबीएसई क्लस्टर 12 खो -खो गर्ल्स प्रतियोगिता
कोपल पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 12 खो -खो गर्ल्स प्रतियोगिता में आज दिन का पहला मुकाबला अंडर 14 आयु वर्ग से होली क्रॉस स्कूल भोपाल एवं द सिक्का स्कूल इंदौर के बीच खेला गया जिसमें यह मुकाबला द सिक्का स्कूल ने जीत लिया
दिन का अगला मुकाबला सेंड रफल कोएड स्कूल भोपाल एवं राव रुक्मिणी देवी स्कूल नरसिंहपुर के बीच खेला गया जिसमें राव रुक्मिणी देवी नरसिंहपुर ने यह मुकाबला जीत लिया दिन का अगला मुकाबला अंडर 17 आयु वर्ग से सेंट जोसेफ कॉन्वेंट एवं ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रीवा के बीच खेला गया जिसमें रीवा ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने यह मुकाबला जीत लिया, दिन का अगला मुकाबला सेंड रफेल स्कूल भोपाल एवं सेंट जोसेफ स्कूल कोलार के बीच खेला गया जिसमें यह मुकाबला संडे जोसेफ स्कूल कोलार ने जीत लिया।
अंडर 17 आयु वर्ग से अगला मुकाबला संदीपनी स्कूल महेश्वर एवं न्यू एज पब्लिक स्कूल नरसिंहपुर के बीच खेला गया जिसमें संदीपनी अकादमी ने यह मुकाबला जीत लिया अगला मुकाबला श्री गुरु तेग बहादुर अकैडमी रतलाम एवं सेंट्रल हाई सेकेंडरी स्कूल इंदौर के बीच खेला गया जिसमें गुरु तेग बहादुर एकेडमी ने यह मैच जीत लिया वही अंडर -19 आयु वर्ग से पहला मुकाबला पीपल्स पब्लिक स्कूल एवं सेंड रफेल स्कूल भोपाल के बीच खेला गया जिसमें सेंट रफेल स्कूल ने यह मुकाबला जीत लिया अगला मुकाबला सेंट जोसेफ कन्वेंट भोपाल एवं द सिक्का स्कूल 3 इंदौर के बीच खेला गया जिसमें यह मुकाबला द सिक्का स्कूल ने जीत लिया
कल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे
अंडर 17 आयु वर्ग से ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रीवा सेंट जोसेफ स्कूल कोलार
सांदीपनी अकैडमी महेश्वरी एवं श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी रतलाम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया