एलएनसीटी में 3 दिवसीय 6 वीं राज्य स्तरीय थांगता प्रतियोगिता संपन्न
*भोपाल और छिंदवाड़ा ओवर आल चैंपियन*
*🏆बालक वर्ग में भोपाल 27 स्वर्ण पदक एवं बालिका वर्ग में छिंदवाड़ा 22 स्वर्ण पदक जीतकर थांगता मार्शल आर्ट्स खेल का ओवरऑल चैंपियन*
मध्य प्रदेश थांगता एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 6वीं राज्य स्तरीय थांगता प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 24 अगस्त तक एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल में आयोजित किया गया
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अनुपम चौकसे कुलाधिपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, डॉ धर्मेंद्र गुप्ता एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डॉ श्वेता चोकसे प्रो चांसलर एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर, शिवेंद्र सिंह परमार सचिन थांगता मध्य प्रदेश द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले जिलों को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए एलसीडी की ओर से खेलो इंडिया में पदक प्राप्त खिलाड़ियों को ट्रैक सूट एवं अन्य उपहार दिए गए स्पर्धा सचिव राजेंद्र कुमार पाल ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 20 जिले छिंदवाड़ा,दतिया, ग्वालियर,इंदौर,देवास,भोपाल, जबलपुर,मंडल,विदिशा,देवास उज्जैन,शाजापुर,रायसेन बैतूल नर्मदापुरम,सिवनी,बालाघाट नरसिंहपुर,सीहोर,ग्वालियर के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें 14 वर्ष सब जूनियर 18 वर्ष जूनियर एवं 18 वर्ष से अधिक सीनियर वर्ग में संचालित की गई थी इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने अलग-अलग आयु वर्ग एवं बजन वर्ग में भाग लिया प्रतियोगिता में 27 स्वर्ण पदक जीत कर बालक वर्ग में भोपाल चैंपियन में रहा जबकि द्वितीय स्थान पर दतिया एवं तृतीय स्थान पर छिंदवाड़ा रहा जबकि बालिका वर्ग में छिंदवाड़ा जिला 22 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरआल चैंपियन रहा द्वितीय स्थान पर भोपाल एवं तृतीय स्थान पर दतिया जिला रहा टीमों को विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता को संपन्न करने वाले रेफरी,स्कोर,जूरी, जिला सचिवों को भी स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले 14 वर्ष सब जूनियर एवं 18 वर्ष से अधिक सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों का गोवा एवं 18 वर्ष जूनियर वर्ग के बालक बालिका खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता असम गुवाहाटी हेतु चयन किया गया यह सभी खिलाड़ी अब प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।
तीसरे दिन की राज्य स्तरीय थांगता प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिका खिलाड़ियों ने इस राज्य स्तरीय थांगता मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता के स्टाइल एक एवं स्टाइल दो की आयु 14 वर्ष सब-जूनियर की -25 कि.ग्रा.नक्ष जैसवाल,अमोल खेत्रपाल,अथर्व मानकदीवे,सोनाक्षी बेस,-29 कि.ग्रा.अंश ढोक,आयुष धुर्वे -33 कि.ग्रा.श्रीसमर्थ रुखमांगद,पार्थ लारोकर-37 कि.ग्रा.श्रेयश गुप्ता,डिंकल बरहैया,हर्ष इवने,अनाबिया खान-41 कि.ग्रा.काव्य कुरोलिया,निहार साहू,श्रेया केवट,समृद्धि चौहान,-45 कि.ग्रा.अर्पित विश्वकर्मा,आरव जैसवाल,वेदिश भूमरकर -49कि.ग्रा.अनिष्का जैसवाल -53 कि.ग्रा.विभोर मालवी,स्वस्ति जैन,+53कि.ग्रा. मो.आवान खान एवं 18 वर्ष जूनियर वर्ग में -40कि.ग्रा.अनिका सेन, -44कि.ग्रा.हिमेश भारती,यथार्थ मानकदिवे,-48कि.ग्रा.आशना धुर्वे,सोम कुमार विश्वकर्मा,अथर्व ठाकुर,-52कि.ग्रा.अनुज भारद्वाज,ओम ठाकुर,श्रृष्टि पांडे, -56कि.ग्रा.निशिकेत सल्लाम,-65कि.ग्रा.अथर्व गुगनानी,-75कि.ग्रा. अंश जैन,+80कि.ग्रा.जयंत साहू,18 वर्ष के सीनियर वर्ग में -52कि.ग्रा. दुर्गा साक्षी बेस,-60लक्ष्य विश्वकर्मा। यह सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय थांगता प्रतियोगिता में अपने जिले,प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। इस सफलतम एवं शानदार आयोजन के लिए पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए आगामी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में पदक जीतने हेतु बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।