28वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2023
भोपाल, खेप्र। डीआरपी लाइन नेहरू नगर ने डीजीपी इलेवन को तीन विकेट से हराकर 28वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 के कारर्पोरेट ग्रुप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप डी से डीजीपी इलेवन और डीआरपी लाइन दोनों अंतिम आठ में पहुंची है। दिन के एक अन्य मैच में एमपी03 ने साधना न्यूज को सात विकेट से हराकर प्लेट ग्रुप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बाबे आली मैदान पर खेले गए मैच में डीजीपी इलेवन ने सात विकेट पर 151 रन बनाए। इसमें प्रज्ञा बलरे ने 58 रन बनाए। विजय ने 21 और संदीप ने 22 रन बनाए। डीआरपी की ओर से बिट्टू ने दो विकेट लिए। जबकि दीपक पाटिल, सुशील, आरपी और भीम को 1-1 विकेट मिले। जवाब में डीआरपी लाइन ने जरूरी रन सात विकेट पर बना लिए। इसमें भीम ने 56, सर्वेश ने 33 और आरपी ने 18 रन बनाए। अंकुश ने दो विकेट लिए। मंजीत, विपिन, शुभम, मुश्ताक और नरेंद्र को 1-1 विकेट मिले। भीम मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मुमताज खान ने पुरस्कृत किया।
दिन के दूसरे मैच में साधना न्यूज ने 18 ओवर में चार विकेट पर 189 रन बनाए। इसमें रसूल ने 64, और राहुल सेलोर ने 76 रन बनाए। जवाब में एमपी03 ने 14.3 ओवर में तीन विकेट पर 190 रन बना लिए। इसमें साहिद सलमान ने 115 रनों की पारी खेली। जबकि विशाल कहार ने 49 रन बनाए। साहिद सलमान मानसरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
आज का मैच
राज एक्सप्रेस बनाम स्वदेश
सुबह 9.30 बजे
बाबे आली मैदान
कारर्पेरेट ग्रुप के चारों क्वार्टर 24 को फेथ मैदान पर
कारर्पोरेट ग्रुप के चारों क्वार्टर फाइनल मुकाबले 24 जनवरी को फेथ ग्राउंड पर खेले जाएंगे। जो इस प्रकार रहेंगे।
जनचर्चा बनाम डीआरपी लाइन
दोपहर 12.00 बजे
डीजीपी इलेवन बनाम रजा इलेवन
दोपहर 12.00 बजे
अलहम्द वारियर्स बनाम अस्तित्व एनर्जी
सुबह 9.00 बजे
रिआन वाटर बनाम जीआईए
सुबह 9.00 बजे