Homeनेशनल गेम्सराष्ट्रीय खेल हेतु मध्यप्रदेश दल में चयनित रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों...

राष्ट्रीय खेल हेतु मध्यप्रदेश दल में चयनित रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी

rntu, National games *भोपाल।* रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के 14 खेलों के 45 खिलाड़ी 38वें नेशनल गेम्स 2025 में चयनित हुए हैं। एथलेटिक्स में सोनम परमार, बुशरा खान गौरी, एकता डे, मनीषा, भव्या जैन, गौरव यादव, आर्चरी में चिराग विद्यार्थी, जूडो में हिमांशी टोकस, पवित्रा भटेले, श्रद्धा चोपड़े, श्रुति उनियाल, आयुष मावरी, ताइक्वांडो में डोली मालवीय, शिवनी मालवीय, रेसलिंग में उदित पटेल, औरंगजेब खान, हॉकी मेंस में सुंदरम सिंह राजावत, अंकित पाल, लव कुमार कनौजिया, अक्षय दुबे, अली अहमद, श्रेयस धुपे, अमान खान, एम रविचंद्रन, वूमेन्स हॉकी में योगिता वर्मा, रितिका सिंह, भूमिक्क्षा साहू, रितन्या साहू, साधना सेंगर, बॉक्सिंग में माही लामा, मलिका मोर, पारस, अमन सिंह बिष्ट, अनिरुद्ध, हिमांशु, अनुराग, फेंसिंग में खुशी दभादे, पूजा दांगी, रोइंग में मनीषा दांगी, ट्रायथलान में रमा सोनकर, मॉडर्न पेंटाथलान में रमा सोनकर, प्रेम किशोर महतो, शूटिंग (राइफल/ शॉटगन( में मोहिका सिसोदिया, वंशिका तिवारी, श्रेष्ठा सिसोदिया और मलखंब में प्रणव कोरी प्रतिभागिता कर रहे हैं।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजय सिंह, आरएनटीयू के प्रो-वाइस चांसलर डॉ संजीव गुप्ता, रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से असिस्टेंट डायरेक्टर सुश्री शिप्रा श्रीवास्तव, श्री विकास खराड़कर ने खिलाड़ियों को पॉजिटिव एटीट्यूड और मेंटल स्ट्रैंथ को स्ट्रांग करने की सलाह दी। खिलाड़ियों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की बात कही। इस मौके पर कोच सहित विश्वविद्यालय से स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार, पीआरओ विजय प्रताप और राहुल शिंदे विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे, प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स और कुलसचिव डॉ संगीता जौहरी ने खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img