Homeक्रिकेटहमीदिया स्पोर्टस ने जीता इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का कार्पोरेट ग्रुप का खिताब

हमीदिया स्पोर्टस ने जीता इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का कार्पोरेट ग्रुप का खिताब


भोपाल। हातम यादव और पीयूष राज सक्सेना की शानदार बल्लेबाजी और अंकित शर्मा की सटीक गेंदबाजी की मदद से ​हमीदिया स्पोर्ट्स ने गिल्ट फ्री को 24 रनों से हराकर 30वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस​ क्रिकेट टूर्नामेंट का कार्पोरेट ग्रुप का खिताब जीत लिया है।जबकि मीडिया ग्रुप का फाइनल शुक्रवार सुबह 9.00 बजे से जनसंपर्क और अटल न्यूज के बीच खेला जाएगा। इसके बाद टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, खेलमंत्री विश्वास सारंग और लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री चेतन कश्यप करेंगे। इस दौरान मप्र वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुखदेव सिंह गुम्मन, आईईएस यूनिवर्सिटी के कुलाधि​पति बीएस यादव, स्कोप ग्लाेबल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सिद्धार्थ चतुर्वेदी और मानसरोवर यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर गौरव ​तिवारी भी उपस्थित रहेंगे।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेले गए फाइनल में हमीदिया स्पोर्ट्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 142 रन बनाए। उसकी ओर से हातम यादव ने 57 और पीयूष राज सक्सेना ने 36 रन बनाए। गिल्टफ्री की ओर से जोंटी ने 12 रन देकर चार विकेट लिए। जबकि पीयूष टंडन को दो विकेट मिले। जवाब में गिल्ट फ्री 19.1 ओवर में 118 रनों तक ही पहुंच पाई। निखिल 40 और धनंजय 21 रनों की पारी खेल पाए। शेष बल्लेबाज जल्दी–जल्दी आउट हो गए। अंकित शर्मा ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए। ओसाफ उर रहमान को दो सफलता मिली। अंकित मान सरोवर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। पुरस्कार वितरण भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, टूर्नामेंट संचालक मृगेंद्र सिंह, डिजिआना ग्रुप के ​एडिटर इन चीफ रिजवान अहमद, सलाहकार संपादक कृष्णमोहन झा और बीडीसीए के उपाध्यक्ष डा. सुशील सिंह ठाकुर ने किया।
यह रहे सर्वश्रेष्ठ
बेस्ट बेट्समेन पीयूष राज सक्सेना हमीदिया
बेस्ट बॉलर पुष्पेंद्र चाैहान महाबलि वारियर्स
बेस्ट विकेटकीपर प्रवीण कुमार गिल्ट फ्री
बेस्ट फील्डर दीपेंद्र नायक हमीदिया स्पोर्ट्स
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पीयूष टंडन गिल्टफ्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img