Homeक्रिकेटएक बार फिर भोपाल की सौम्या तिवारी को मध्य प्रदेश की कमान

एक बार फिर भोपाल की सौम्या तिवारी को मध्य प्रदेश की कमान

एक बार फिर भोपाल की सौम्या तिवारी को मध्य प्रदेश की कमान

24 नवंबर से 1 दिसंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले बीसीसीआई टी 20 महिला 23 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मध्य प्रदेश टीम की कमान प्रदेश की वरिष्ठ महिला क्रिकेटर सौम्या तिवारी को सौपी गई है। टीम को 18 नवंबर को इंदौर में रिपोर्ट करना है। टीम 21 नवंबर को चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी।
मध्य प्रदेश को पहला लीग मैच 24 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध, दूसरा मैच 25 नवंबर को बिहार के विरुद्ध, तीसरा मैच 27 नवंबर को विदर्भ के विरुद्ध, चौथा मैच 29 को दिल्ली के विरुद्ध व् १ दिसंबर को अंतिम लीग मुकाबला छत्तीसगढ़ के विरुद्ध खेलना है।
उल्लेखनीय है कि सौम्या की कप्तानी मे मध्य प्रदेश अलग – अलग विभिन्न आयु वर्ग मे तीन बार चेम्पियन बना है और दो बार उप विजेता रहा है
2023-24 में दिल्ली को हराकर मध्य मप्रदेश चैम्पियन बना था। सौम्या तिवारी अरेरा अकादमी भोपाल की क्रिकेटर हैं।

Must Read

spot_img