हिना की हैट्रिक से सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर विजय
शासकीय महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद के तत्वाधान में जिला स्तरीय सुब्र तो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2025- 26 का आयोजन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है ।प्रतियोगिता में भोपाल जिले के लगभग 15 विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया है । इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष बालक ,17 वर्ष बालक एवं 17 वर्ष बालिका मैं खेल प्रतियोगिता करवाई गई ।
आज के समापन अवसर पर मेजर ध्यानचंद शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी श्री आलोक मिश्रा , खेल अधिकारी रवींद्र कौशिक ,संयोजक प्राचार्य श्रीमती रजनी खारिया, जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती बबीता , अजीत पाल गिल, अनिल तंवर, देवेंद्र सिंह, राजेश पटेल , नौशाद अली आदि उपस्थित थे।
सह संयोजक अजीत पाल गिल के अनुसार आज के खेल प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है । विजेता स्कूल संभाग स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता 25-26 जो सीहोर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेगी।
15 वर्ष आयु वर्ग में फाइनल बिलबोंग विरुद्ध कमला देवी पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसमें कमला देवी पब्लिक स्कूल के ज़िदान सिंह और अहम के गोल से बिलाबॉन्ग स्कूल को 2- 0 से हराया जिस।
17 वर्ष बालिका वर्ग में फाइनल मैच विंध्याचल एकेडमी विरुद्ध सागर पब्लिक स्कूल गांधीनगर स्कूलों के बीच खेला गया l हिना की हैट्रिक से सागर पब्लिक स्कूल ये मैच 3 – 0 विजय हुआ l
17 वर्ष बालक वर्ग में फाइनल मैच कमला देवी पब्लिक स्कूल विरुद्ध डीपीएस कोलार के माध्य खेला गया जिसमें आखिरी मिनट में लांगचंपा के गोल से कमला देवी पब्लिक स्कूल 1-0 से विजय हुआ।